Earthquake In Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में आज सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप सुबह 8:44 बजे आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 मापी गई। राहत की बात यह रही कि तीव्रता कम होने के कारण किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
कहा था भूकंप का केंद्र
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/tragic-accident-in-bengaluru-a-woman-and-her-8-year-old-son-on-their-way-to-school-were-crushed-by-a-college-bus-driver-absconded-article-2343357.html]Bengaluru Road Accident: बेंगलुरु में दर्दनाक हादसा, स्कूल जा रही महिला और उसके 8 वर्षीय बेटे को कॉलेज बस ने कुचला, चालक फरार अपडेटेड Jan 19, 2026 पर 11:20 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/bihar-darbhanga-kathavachak-shravan-thakur-arrested-for-allegedly-raping-minor-on-pretext-of-marriage-article-2343311.html]Darbhanga Rape Case: दरभंगा में कथावाचक ने शादी का झांसा देकर नाबालिग से किया कुकर्म, फिर कराया एबॉर्शन; पुलिस ने किया गिरफ्तार अपडेटेड Jan 19, 2026 पर 11:19 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/yogi-government-makes-a-big-claim-62-lakh-families-got-permanent-houses-in-9-years-article-2343305.html]Yogi Adityanath: योगी सरकार का बड़ा दावा, 9 साल में 62 लाख परिवारों को मिला पक्का घर अपडेटेड Jan 19, 2026 पर 11:27 AM
NCS द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भूकंप सुबह 08:44:16 (IST) बजे आया था। इसका केंद्र उत्तरी दिल्ली में जमीन से 5 किलोमीटर गहराई में था। हालांकि भूकंप की तीव्रता कम थी, लेकिन उत्तर दिल्ली के कुछ इलाकों में लोगों ने हल्की थरथराहट महसूस हुई।
पिछले दिनों उत्तराखंड में भी आया था भूकंप
दिल्ली से पहले 13 जनवरी को उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में 3.5 तीव्रता का भूकंप आया था। सुबह 7:25 बजे आए उस भूकंप का केंद्र कपकोट कस्बे के पास था। वहां भी किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं मिली थी, लेकिन पहाड़ों में बार-बार आ रहे इन झटकों ने चिंता बढ़ा दी है।
सिस्मिक जोन-IV में आता है दिल्ली
विशेषज्ञों के अनुसार, दिल्ली-NCR भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील क्षेत्र है। दिल्ली देश के दूसरे सबसे ऊंचे जोखिम वाले जोन-IV में आती है। पिछले 10 सालों में दिल्ली में 5 की तीव्रता से ऊपर का कोई बड़ा भूकंप रिकॉर्ड नहीं किया गया है, लेकिन 4 की तीव्रता वाले छोटे झटके अक्सर लगते रहते हैं। दिल्ली में घनी आबादी और पुरानी इमारतों के कारण रिक्टर स्केल पर 5.5 से अधिक की तीव्रता वाला भूकंप काफी विनाशकारी साबित हो सकता है। |