हरियाणा पुलिस।
जागरण संवाददाता, पलवल। पलवल के रसूलपुर रोड स्थित ट्रैक्टर मार्केट में रंजिश के चलते आधा दर्जन से अधिक युवकों ने बंदूक दिखाकर प्रॉपर्टी डीलर पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने न केवल मारपीट की, बल्कि प्रॉपर्टी डीलर के पेट में कांच की टूटी हुई बोतल घोंप दी, जिससे उसकी आंतें बाहर निकल आईं।
शहर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर पांच नामजद सहित अन्य के विरुद्ध विभिन्न धाराओं और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी गई शिकायत में राम नगर के रहने वाले चिराग लवानिया ने बताया कि उनका छोटा भाई तुषार जमीन की खरीद-फरोख्त का काम करता है। 15 जनवरी की रात करीब साढ़े नौ बजे तुषार अपने दोस्तों के साथ रसूलपुर रोड स्थित एक कार्यालय में मौजूद था। इसी दौरान उसके साथी वंश की फोन पर कपिल सोरोत और दीपांकर से कहासुनी हो गई।
विवाद के करीब 20 मिनट बाद एक काले रंग की स्कॉर्पियो कार्यालय के सामने आकर रुकी। गाड़ी से दीपांकर, साहिल गौतम, गौरव तेवतिया, करण तेवतिया उर्फ काला, कपिल सोरोत और कुछ अन्य युवक हथियारों के साथ नीचे उतरे।
यह भी पढ़ें- सोनीपत जीआरपी ने ट्रेनों में चोरी करने वाला फुली दबोचा, लाखों का सामान बरामद
शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने कार्यालय में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। गौरव और करण ने तुषार की कनपटी पर पिस्टल तान दी। जब तुषार ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो एक आरोपी ने उसके पेट में कांच की टूटी हुई बोतल मार दी। घायल अवस्था में जब तुषार के दोस्त उसे अस्पताल ले जाने लगे, तो आरोपियों ने रास्ता रोक लिया और इलाज में देरी करने की कोशिश की। जाते समय हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। ज्यादा खून बहने और गंभीर चोट के कारण तुषार को पलवल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। |