आईपीएल के आगामी सीजन के शुरू होने से पहले राजस्थान राॅयल्स टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने आईपीएल 2026 से पहले टीम के हेड कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है। तो वहीं, आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने अपने परिवार के साथ लालबाग के राजा के दर्शन किए हैं।
इसके अलावा महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के शुरू होने से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है। टीम की ट्रेनिंग को लेकर बीसीसीआई वीमेन ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की है, जिसपर फैंस काफी तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।

|