जागरण संवाददाता, उन्नाव। हसनगंज क्षेत्र के ऊंचाद्वार स्थित स्वाद एग्रो इंडस्ट्रीज़ में सोमवार तड़के लगभग तीन बजे भीषण आग लग गई। आग का गोला बनी फैक्ट्री के अंदर रात में मजदूरों के न होने से जनहानि तो नहीं हुई पर करोड़ों का माल जलकर राख होने की बात सामने आई है। छह घंटे की मशक्कत के बाद दमकल ने आग पर काबू पाया जा सका।
ऊंचाद्वार में हासिफ की फैक्ट्री है, जिसमें पास्ता, मैक्रोनी, दलिया, आटा, बेसन, सोया बड़ी व अन्य सामान बनाने का कार्य किया जाता था। फैक्ट्री के बगल में रहने वाले ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवा रावत ने सोमवार तड़के लगभग तीन बजे फैक्ट्री से आग की ऊंची लपेट निकलती देखीं। इस पर फैक्ट्री मालिक और दमकल को जानकारी दी।
20 मिनट बाद पहुंची दमकल ने आग बुझाने शुरू किया सुबह 9:00 बजे तक दमकल गर्मी लपटो को शांत करते रहे। मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फैक्ट्री मालिक हासिफ के अनुसार मशीनों समेत करोड़ों का माल जलकर राख हो गया है।
वहीं ग्रामीणों में चर्चा है घटना योजना के तहत कराई गई है, ताकि बैंक का करोड़ों रुपए का लोन माफ हो सके। सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि फैक्ट्री में आग लगने से हुए नुकसान की जानकारी उसके मालिक से मांगी गई है। हर बिंदु पर जांच की जाएगी। |