राहुल गांधी व कैलाश विजयवर्गीय।
डिजिटल डेस्क, इंदौर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भागीरथपुरा दौरे के बाद शहर की सियासत में हलचल तेज हो गई है। शासन की ओर से पीड़ित परिवारों को अब तक दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि दी जा चुकी है, वहीं अब इस रकम को बढ़ाने की संभावना भी जताई जा रही है।
राहुल गांधी ने मौके पर दी आर्थिक मदद
अपने दौरे के दौरान राहुल गांधी ने कांग्रेस की ओर से मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता के चेक सौंपे थे। इसके साथ ही विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी राहुल गांधी की मौजूदगी में 50-50 हजार रुपये की अतिरिक्त सहायता देने की घोषणा की। इस तरह कांग्रेस की ओर से कुल डेढ़ लाख रुपये की मदद के बाद राजनीतिक गतिविधियां और तेज हो गई हैं।
कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि उनके राष्ट्रीय नेता ने मौके पर पहुंचकर पीड़ितों का दर्द साझा किया, जबकि भाजपा का अब तक कोई बड़ा राष्ट्रीय नेता भागीरथपुरा नहीं पहुंचा। वहीं भाजपा नेताओं का दावा है कि पार्टी का वरिष्ठ नेतृत्व पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है।
यह भी पढ़ें- \“पानी पीकर लोग मर रहे, क्या यही इनका अर्बन मॉडल\“; भागीरथपुरा के पीड़ितों से मुलाकात कर बोले राहुल गांधी
बड़े नेताओं के दौरे की फिलहाल नहीं योजना
राहुल गांधी के इंदौर दौरे के बाद भाजपा के किसी बड़े राष्ट्रीय नेता के भागीरथपुरा पहुंचने की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन सूत्रों के मुताबिक फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है। प्रशासन का पूरा फोकस क्षेत्र में हालात सामान्य करने पर है। इसके तहत पानी और ड्रेनेज लाइनों के सुधार के साथ सड़कों के निर्माण और मरम्मत कार्यों पर ध्यान दिया जा रहा है।
जैसी आवश्यकता होगी वैसी मदद करेंगे हम पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं। जैसे आवश्यकता होगी वैसी सहायता करेंगे। भागीरथपुरा के नागरिक हमारे हैं। हम उनकी मदद के लिए हमेशा से तैयार हैं।- कैलाश विजयवर्गीय, नगरीय प्रशासन मंत्री |
|