search
 Forgot password?
 Register now
search

Realme Neo 8 स्मार्टफोन 8000mAh बैटरी के साथ कल होगा लॉन्च, मिल सकता है Snapdragon 8 Gen 5 का प्रोसेसर

cy520520 1 hour(s) ago views 571
  



टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme कल 20 जनवरी को Realme Neo 8 स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। यह फोन सबसे पहले चीन में लॉन्च होगा। कंपनी इस फोन की कुछ-कुछ डिटेल्स रिवील कर चुकी है। इस फोन की लॉन्चिंग से ठीक पहले कंपनी ने बताया कि इस फोन में 8000mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी। बैटरी के साथ-साथ कंपनी अपने अपकमिंग फोन के बारे में काफी जानकारी उपलब्ध करवा चुका है। यहां हम आपको डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
Realme Neo 8 बैटरी और दूसरी स्पेसिफिकेशन्स

अपकमिंग Realme Neo 8 स्मार्टफोन में 8,000mAh की बैटरी दी जाएगी। कंपनी यह जानकारी ऑफिशियली कन्फर्म कर चुकी है। इसके साथ ही कंपनी का दावा है कि यह अपने सेगमेंट में सबसे बड़ी बैटरी के साथ आने वाला स्मार्टफोन है। Realme ने फिलहाल इस फोन की चार्जिंग स्पीड को लेकर जानकारी शेयर नहीं की है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह फोन 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा।



अपकमिंग फोन को टीज करते हुए एक पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें रियलमी ने दावा किया है कि यह फोन ड्यूरेबिलिटी और बेस्ट फीचर्स के साथ मार्केट में एंट्री करेगा। रियलमी का अपकमिंग Neo 8 स्मार्टफोन IP66, IP68 और IP69 सर्टिफिकेशन के साथ आएगा, जो इसे पानी और धूल से फुल प्रोटेक्शन देगा।

इसके साथ ही इस फोन में अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा, जो गीले हाथ होने पर सीमलेस तरीके से काम करेगा। इसके साथ ही डिस्प्ले में स्क्रैच प्रोटेक्शन के लिए क्रिस्टल ऑर्मर ग्लास दी जाएगी। इसके साथ ही मल्टीमीडिया और गेमिंग के लिए इस फोन में X-एक्सिस लीनियर मोटर और सुपर-लीनियर स्टीरियो स्पीकर सेटअप दिया जाएगा।
Realme Neo 8 की संभावित खूबियां

Realme Neo 8 स्मार्टफोन की संभावित स्पेसिफिकेशन्स को लेकर GizmoChina ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इसमें 6.78-इंच का Samsung AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रेजोल्यूशन 1.5K और रिफ्रेश रेट 165Hz होगा। इसके साथ ही रियलमी के इस फोन में Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर दिया जा सकता है। रैम की बात करें तो यह फोन 24GB तक की LPDDR5x RAM और 1TB तक की UFS 4.1 स्टोरेज के साथ मार्केट में पेश किया जा सकता है।

कैमरा डिटेल्स की बात करें तो रियलमी Neo 8 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट करेगा। इसके साथ फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया जाएगा। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। रियलमी का यह फोन एंड्रॉयड 16 पर आधारित Realme UI 7 पर रन करेगा। रियलमी का यह फोन Origin White, Mecha Grey, और Cyber Purple कलर ऑप्शन में आएगा।

यह भी पढ़ें- 7000mAh बैटरी, 60W फास्ट चार्जिंग और 50MP कैमरा के साथ आएगा Realme 16 5G, लॉन्च से पहले सामने आई डिटेल्स

Source - Gizmochina
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150202

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com