LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 432
संवाद सहयोगी, कालपी। रेलवे द्वारा कई बार चेतावनी देने के बाद भी पुल पर रील बनाने का मामला रुक नहीं रहा है। सुरक्षा नियमों को दर किनार कर रोजाना युवक-युवतियां रील बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर रहे हैं। हालांकि दैनिक जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता है। इसके बाद भी जीआरपी पुलिस इस पर ध्यान नहीं दे रही है। जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
यमुना नदी पर बने रेलवे पुल पर आए दिन युवक युवतियां रील बना रहे हैं। सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर एक रील प्रसारित हो गई। हालांकि दैनिक जागरण रील की पुष्टि नहीं करता है। यमुना के रेलवे पुल पर बनी रील में एक युवक युवती सुबह सुबह एक गाने पर पुल के ऊपर नाचते दिख रहे हैं।
जोखिम में डाल रहे जान
कोहरे में जहां दृश्यता कम होने के कारण पास का भी कुछ दिखाई नहीं देता है। इस स्थिति में वह पुल पर रील बनाकर जान जोखिम में डाल रहे हैं। कुछ दिन पूर्व भी इसी पुल पर एक युवती ने रील बनाई थी जिसको लेकर आरपीएफ ने जुर्माना लगाया था।
जीआरपी चौकी प्रभारी संजना सिंह ने बताया कि रेलवे पुल की घटना है और इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी है। कोतवाली प्रभारी अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया कि उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई है। |
|