10वीं के बाद तीन साल का डिप्लोमा 12वीं के समकक्ष
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। हरियाणा में 10वीं पास करने के बाद किसी भी प्रकार का डिप्लोमा करने वाले विद्यार्थी अपनी योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकेंगे। इस डिप्लोमा को 12वीं कक्षा के समकक्ष माना जाएगा।
अभ्यर्थियों में योग्यता को लेकर छिड़ी अफवाहों के चलते कर्मचारी चयन आयोग को यह स्पष्टीकरण देना पड़ा है। आयोग ने कहा है कि 10वीं के बाद किया गया तीन साल का डिप्लोमा 12वीं कक्षा के बराबर होगा।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा कई पदों पर भर्तियां निकाली जाती हैं, जिनमें शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास मांगा जाता है। इसके अलावा कई पद ऐसे भी होते हैं, जिनमें 10वीं के बाद किसी भी ट्रेड में डिप्लोमा अथवा 12वीं कक्षा की योग्यता रखी जाती है।
Important Updates For 10th + 3 Years Diploma Candidates #hssc #advertisements #cet2025 #viral #policeconstable #updates pic.twitter.com/VqUjCCRh1d — Himmat Singh (@advhimmatsingh) January 18, 2026
कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने योग्यता को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए साफ किया कि बहुत से युवाओं के आयोग के पास संदेश आ रहे हैं कि वह 12वीं पास नहीं हैं, लेकिन 10वीं के बाद डिप्लोमा किया हुआ है।
हिम्मत सिंह ने बताया कि अगर 10वीं के बाद कोई तीन वर्ष का डिप्लोमा किया गया है, तो वह योग्यता इक्वेलेंसी (बराबर) होती है। यह डिप्लोमा की ट्रेड पर निर्भर करता है। दूसरा क्या उस संस्थान की सरकारी नौकरी में वैधता है, यह भी विचारणीय होता है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार के नियम व शर्तों के आधार पर अगर डिप्लोमा किया गया है, तो वह 12वीं की योग्यता के समकक्ष माना जाएगा। आयोग द्वारा इस संबंध में रिक्त पदों पर आवेदन मांगते समय विस्तृत जानकारी प्रदान की जाती है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले उसे पढ़ें। अगर कहीं कोई दिक्कत आती है तो आयोग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। |
|