Agra Jaipur Highway पर ट्रेलर में पीछे से घुसी मैक्स पिकअप।
संसू, जागरण-मिढ़ाकुर (आगरा)। Agra Jaipur Highway पर थाना किरावली क्षेत्र के गांव महुअर कट पर रविवार रात 11:15 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। महिंद्रा पिकअप लोडर पीछे से ट्रेलर में घुस गई। हादसे में लोडर चालक बाल-बाल बचा। करीब आधे घंटे तक चालक पिकअप में ही फंसा रहा।
धर्मेंद्र सिंह निवासी गांव खुड़ियाना, तहसील लक्ष्मणगढ़ अलवर, अपने साथी सचिन निवासी गांव चोमू, मालाखेड़ा, अलवर के साथ महिंद्रा पिकअप में अमरूद भरकर सवाई माधोपुर से लखनऊ जा रहे थे। आगरा-जयपुर हाईवे पर महुअर कट पर ट्रेलर न्यू दक्षिणी बाईपास पर चढ़ने के लिए मुड़ रहा था, तभी पिकअप अनियंत्रित होकर ट्रेलर में पीछे से जा घुसी।
हादसे के बाद सचिन घायल हो गया और किसी तरह से गाड़ी से बाहर निकल आया। वहीं घायल चालक धर्मेंद्र के दोनों पैर पिकअप में बुरी तरह फंस गए। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यवीर सिंह एवं चौकी इंचार्ज सतीश सोलंकी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कोरई टोल प्लाजा की क्रेन की मदद से काफी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला।
घायल चालक को तुरंत टोल प्लाजा की एंबुलेंस से सीएचसी किरावली भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाकर यातायात को पुनः सुचारू कराया। |
|