जागरण संवाददाता, आजमगढ़। निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 (एसआईआर) के आलेख्य प्रकाशन के बाद मतदाता सूची में नाम बढ़ाने, काटने व संशोधन के लिए क्रमश: फॉर्म -छह, सात व आठ भरे जा रहे हैं। चार दिवसीय विशेष अभियान के पहले दिन समेत अब तक नाम बढ़ाने के लिए कुल 41 हजार, 381 फॉर्म ऑनलाइन व ऑफलाइन भरे जा चुके हैं।
विशेष विशेष गहन पुनरीक्षण में प्रारूप-छह, सात व आठ के अब तक 17,529 आवेदन आए हैं। जिसमें 18 जनवरी के अभियान के 15 हजार, 647 लोग फॉर्म छह के शामिल हैं। जबकि फॉर्म सात के कुल 882 और फॉर्म -आठ भरने वाले 7747 लोग शामिल हैं।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के सभी 10 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ), सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एईआरओ), और अतिरिक्त एईआरओ की तैनाती की गई है। सुनवाई के लिए सभी तहसीलों, ब्लाकों, नगर पालिका व नगर पंचायतों में केंद्र बनाए गए हैं।
विशेष अभियान में विधानसभावार वोटरों की स्थिति
(18 जनवरी की रिपोर्ट)
विधानसभा क्षेत्र फॉर्म-6 फॉर्म-7 फॉर्म-8
अतरौलिया
1135
36
40
गोपालपुर
1876
23
122
सगड़ी
1890
218
273
मुबारकपुर
1575
56
368
आजमगढ़
1232
18
127
निजामाबाद
876
13
89
फूलपुर-पवई
1672
40
69
दीदारगंज
1432
19
117
लालगंज
2448
45
65
मेंहनगर
1518
20
97
प्राप्त दावे व आपत्तियों का निर्धारित तिथि पर होगा निस्तारण
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता दिनांक एक जनवरी-2026 के आधार पर विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार जनपद की सभी 10 विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियां जिले के समस्त 4,387 मतदेय स्थलों पर बीएलओ द्वारा पढ़ी गई।
विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत प्रारूप छह (नाम जोड़ने के लिए), प्रारूप-सात (नाम विलोपन ) एवं प्रारूप-आठ (प्रविष्टियों में संशोधन ) पर दावे एवं आपत्तियां भी प्राप्त की गईं। दावे एवं आपत्तियां प्राप्त किए जाने की अवधि के अंतर्गत आयोग द्वारा चार विशेष अभियान तिथियां निर्धारित की गई हैं। जो क्रमशः 17 जनवरी, 18 जनवरी, 31 जनवरी एवं एक फरवरी निर्धारित है।
विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत प्रारूप छह (नाम जोड़ने के लिए), प्रारूप-सात (नाम विलोपन ) एवं प्रारूप-आठ (प्रविष्टियों में संशोधन ) पर दावे एवं आपत्तियां भी प्राप्त की गईं। दावे एवं आपत्तियां प्राप्त किए जाने की अवधि के अंतर्गत आयोग द्वारा चार विशेष अभियान तिथियां निर्धारित की गई हैं। निर्धारित तिथियाें पर निस्तारण कर सूची में शामिल किया जाएगा। -राहुल विश्वकर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी। |