मेटा अलर्ट पर हरकत में आई पुलिस ने युवक की बचाई जान।
संवाद सूत्र, बखिरा। बखिरा क्षेत्र के बड़गो निवासी ऋषिकेश 16 बर्ष सोमवार को दो बजे दिन में आत्महत्या संबंधित पोस्ट, फोटो, वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जिसमें लिखा था कि माफ कर देना अब मैं नहीं जीना चाहता हूं। मै अब जा रहा हूं बहुत दूर जो मेरे क्लोज में है कृपा घर पर ना बताये यह मेरी लास्ट स्टोरी है। इसका जिमेदार कोई नही है इसलिए स्टोरी लगाया हूं कि मैं खुदखुशी कर रहा हुं।
मेटा कम्पनी से अलर्ट प्राप्त होने के बाद पुलिस मुख्यालय (सिग्नेचर बिल्डिंग), लखनऊ, सोशल मीडिया सेल द्वारा आत्महत्या के सम्बन्ध में थाना बखिरा को वीडियो, मोबाइल नंबर, युवक की लोकेशन उपलब्ध करायी गयी।
प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक श्री रमेश चन्द, कांस्टेबल प्रवेश यादव ने इंस्टाग्राम पर आत्महत्या के सम्बन्ध में पोस्ट करने वाले युवक के घर अविलम्ब पहुंचकर उसकी जान बचायी।
पुलिस के पुछताछ में युवक ने बताया कि गलती से इंस्टाग्राम पर आत्महत्या संबंधित पोस्ट डाल दी थी। पुलिस की त्वरित कार्यवाही की परिजनों ने आभार व्यक्त किया।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया युवक को उसके परिजनों को सुपुर्द कर हिदायत दी गयी। दोबारा ऐसी हरकत न करने के सम्बन्ध में लिखित व मौखिक बयान लिया गया। |