Yamuna Expressway पर दुर्घटनाग्रस्त कार।
संवाद सूत्र, जागरण, सुरीर (मथुरा)। Yamuna Expressway पर रविवार रात सुरीर क्षेत्र में आगरा से नोएडा जा रही 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ रही कार पंचर होने के कारण रास्ते में खड़े कैंटर में पीछे से घुस गई। 16 दिसंबर को घने कोहरे के बीच हुई वाहनों की भिड़ंत में 18 लोगों की मृत्यु के बाद भी रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग रह है।
मांट टोल से 11 किमी की दूरी महज छह घंटे में कार तय की। गति अधिक होने से कैंटर में घुसी कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सीट बेल्ट लगाने के कारण बैलून खुल गए। कार सवार पांच यात्री घायल हो गए, हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।
घटना रविवार रात करीब 10 बजे हुई। फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज के गांव कठफोरी निवासी हर्ष और मनीष कुमार, दुग्मई निवासी अंकित और खोटखेरा निवासी विजय कुमार नोएडा जा रहे थे। यह रेनाल्ट ट्राइबर कार कठफोरी के टीटू की किराये पर लेकर जा रहे थे। कार कठफोरी निवासी मोनू चला रहा था।
माइल स्टोन 85 के पास पहले से टायर पंचर होने के कारण एक कैंटर बीच रास्ते में खड़ा था। मोनू के साथ कार में हर्ष सवार थे।
हर्ष ने बताया कि वह जब माइल स्टोन के पास पहुंचे, तो पहले लगा कि कैंटर चल रहा था, लेकिन जब उन्हें लगा कि कैंटर खराब है और खड़ा है तो वह बाईं ओर गाड़ी ले जाने लगे, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने हल्की टक्कर उनकी कार में मार दी। कार टैंकर में घुस गई। इससे कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हर्ष ने बताया कि यह सभी नोएडा की एक ड्राईक्लीनिंग फैक्ट्री में काम करते थे, वहीं जा रहे थे। मोनू और हर्ष ने सीट बेल्ट लगा रखी थी, बैलून खुलने से पांचों को हल्की चोट आई है। इंस्पेक्टर सुरीर अजय कुमार ने बताया कि सूचना पर पुलिस और एक्सप्रेसवे की राहत टीम पहुंची।
सूचना पर पहुंचे घायलों के साथियों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि मांट टोल से घटनास्थल की दूरी करीब 11 किमी है, इसे छह मिनट में ही कार सवारों ने तय कर लया, इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि 120-130 किमी प्रति घंटे की गति थी। |