कराची में शॉपिंग माल में भीषण आग। (फाइल)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के कराची में शॉपिंग माल में भीषण आग लग गई। इसकी चपेट में आकर 15 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक दमकलकर्मी भी शामिल है। कई लोगों के अब भी फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। बचाए गए 20 लोगों को अस्पताल भेजा गया है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
सिंध के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) जावेद आलम ओधो ने बताया कि एमए जिन्ना रोड पर स्थित गुल प्लाजा में शनिवार रात 10:45 बजे आग लगी। दमकलकर्मी और बचाव दल आग लगने के 16 घंटे बाद भी उसे बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।
आलम ने कहा, “जैसे ही आग पर काबू पाना शुरू होगा, हम आगे के बचाव अभियान शुरू करेंगे। इमारत में सैकड़ों दुकानें और स्टोर हैं।“ लगभग 60 प्रतिशत आग बुझाई जा चुकी थी। माल की दीवारों में दरारें आ गई हैं। गुल प्लाजा में किफायती क्राकरी, सजावट का सामान, फर्नीचर, इलेक्ट्रानिक्स, कपड़े, सौंदर्य प्रसाधन, इत्र और अन्य उत्पादों की सैकड़ों दुकानें हैं।
डॉन न्यूज के अनुसार, माल के सभी हिस्से प्रभावित हुए हैं, जिनमें से एक हिस्सा पूरी तरह से ढह गया है। माल में वेंटिलेशन की कमी के कारण इमारत धुएं से भर गया, जिससे बचाव कार्य में बाधा आ रही है। यह लगभग 1.75 एकड़ में फैला है। सिंध के श्रम और सामाजिक सुरक्षा मंत्री सईद घानी ने बताया कि अब भी आशंका है कि कई लोग माल के अंदर फंसे हो सकते हैं। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने घटना पर दुख व्यक्त किया और जानमाल के नुकसान पर संवेदना व्यक्त की।
(समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ) |