अब मतपत्र से होंगे बेंगलुरू नगर निकाय चुनाव। (पीटीआई)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक में बेंगलुरु की स्थानीय निकाय चुनावों में इस बार ईवीएम की जगह मतपत्र से मतदान कराया जाएगा। बेंगलुरू के मुख्य निर्वाचन अधिकारी जीएस संगरेशी ने बताया कि ग्रेटर बेंगलुरु अथॉरिटी के तहत आने वाली पांच नगर निगमों के चुनाव 25 मई के बाद कराए जाएंगे। ये चुनाव दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं की परीक्षाएं समाप्त होने के बाद और 30 जून से पहले संपन्न कराए जाने की योजना है, जैसा कि सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है।
संगरेशी ने यह भी स्पष्ट किया कि इस साल के अंत में होने वाले जिला और तालुक पंचायत चुनाव भी मतपत्र से ही कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मतपत्र से चुनाव कराने पर न तो किसी कानून की रोक है और न ही सुप्रीम कोर्ट की ओर से कोई आपत्ति। उनके अनुसार, मतपत्र चुनाव की पुरानी और स्वीकृत प्रक्रिया है और अमेरिका जैसे विकसित देशों में भी आज मतपत्र से मतदान होता है।
उन्होंने इस फैसले को लेकर उठ रहे सवालों पर कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग एक स्वतंत्र संवैधानिक संस्था है और यह निर्णय किसी राजनीतिक दबाव में नहीं लिया गया है।
चुनाव आयोग के फैसलों में दखल नहीं देगी सरकार
वहीं, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग एक स्वतंत्र संस्था है और सरकार उसके निर्णयों में हस्तक्षेप नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि मतपत्र का विकल्प भाजपा सरकार द्वारा बनाए गए बीबीएमपी कानून में पहले से ही मौजूद है, जिसे आगे बढ़ाया गया है।
गौरतलब है कि ग्रेटर बेंगलुरु अथॉरिटी के तहत बेंगलुरु मध्य, उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम पांच नगर निगम बनाए गए हैं, जिनमें 369 वार्डों के लिए चुनाव होंगे और इसके लिए 8,044 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।
(समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ) |