जागरण संवाददाता, बागेश्वर। उत्तरायणी मेले के अंतर्गत आयोजित दंगल प्रतियोगिता में रोमांच अपने चरम पर रहा। फाइनल मुकाबला राजू थापा (देहरादून) तथा फैजल गनी (जम्मू) के बीच खेला गया, जिसमें राजू थापा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की और पूरे प्रतियोगिता के दौरान अपना दबदबा कायम रखा।
सरयू संगम पर आयोजित दंगल में राजू थापा के आक्रामक पैतरों के सामने राजस्थान के नामी पहलवान भी हांपते नजर आए। वहीं बाबा लाठी के दमदार पैतरों को देखने के लिए दंगल स्थल पर दर्शकों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा।
पहलवानों की जोरदार कुश्तियों ने दंगल कार्यक्रम में खूब धमाल मचाया और चारों ओर मेलार्थियों की भीड़ नजर आई। अन्य मुकाबलों में फैजल गनी (जम्मू) ने टाइगर पहलवान (राजस्थान) को हराकर जीत दर्ज की, जबकि बिल्ला पहलवान (गंगानगर, राजस्थान) ने भी अपने मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया।
महिला वर्ग में खुशी बनीं चैंपियन
महिला वर्ग की फाइनल कुश्ती में खुशी पहलवान (काशीपुर स्टेडियम) ने सरिता पहलवान (राजस्थान) को पराजित कर खिताब अपने नाम किया। खुशी पाल के सशक्त दांव-पेंचों को दर्शकों ने जमकर सराहा। वहीं महिला वर्ग में आकांक्षा पहलवान (गोरखपुर) ने भी प्रभावी प्रदर्शन किया।
दंगल के समापन पर पुरुष व महिला वर्ग की विजेता टीमों को 25 हजार रुपये की नगद धनराशि तथा ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
आयोजक दलीप सिंह खेतवाल ने बताया कि दंगल प्रतियोगिता ने उत्तरायणी मेले की रौनक को और बढ़ा दिया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, नरेंद्र खेतवाल, मेलाधिकारी प्रियंका रानी, पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें- महिला-पुरुष दंगल में नामचीन पहलवानों ने दिखाया दम, बरेली के सुरेंद्र ने जम्मू के बादल को किया पराजित
यह भी पढ़ें- WFI: पहलवानों के लिए राष्ट्रीय शिविर में भाग लेना अनिवार्य, इन पहलवानों को मिलेगी छूट |
|