इस वर्ष 14 वरिष्ठ आइएएस होंगे सेवानिवृत (प्रतिकात्मक तस्वीर)
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। पंजाब कैडर के 14 आईएएस अधिकारी इस साल सेवानिवृत्त हो जाएंगे। इसमें कई बड़े प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हैं। 40 से ज्यादा अधिकारियों की कमी से पहले ही जूझ रही सरकार के लिए यह मुश्किल स्थिति है।
यही नहीं कई आईएएस अधिकारी केंद्र में प्रतिनियुक्ति के लिए भी लाइन में हैं। इसी महीने 1996 बैच के आईएएस एके सिन्हा और 2005 बैच के दिलराज सिंह संधावालिया सेवानिवृत्त होंगे।
दिलचस्प बात यह है कि सिन्हा को पिछले तीन महीनों से कोई पोस्टिंग नहीं मिली है। उन्हें एक नवंबर को सेक्रेटरी, पावर के साथ-साथ पावरकॉम और पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसटीसीएल) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के पद से हटा दिया गया था। अगर उन्हें कोई पोस्टिंग नहीं दी जाती है तो वे 31 जनवरी को बिना किसी विभाग के सेवानिवृत्त हो जाएंगे।
फरवरी महीने में 2009 बैच के आईएएस अधिकारी अरविंद पाल सिंह संधू, जो अभी दिव्यांग लोगों के लिए स्टेट कमिश्नर का पद संभाल रहे हैं, वह भी सेवानिवृत्त हो जाएंगे। जालंधर फिरोजपुर और फरीदकोट के कमिश्नर 2004 बैच के आईएएस अरुण सेखड़ी भी 28 फरवरी को सेवानिवृत्त होंगे।
मार्च में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए 1990 बैच के अनुराग अग्रवाल भी सेवानिवृत्त होंगे। 2002 में जब आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो वह राज्य के मुख्य सचिव बनने की दौड़ में थे, लेकिन जब उन्हें टॉप पोस्ट नहीं मिली तो वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गए। 1994 बैच के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी डिफेंस सर्विसेज जेएम बालामुरुगन भी इसी दिन सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
उनके साथ, 2012 बैच के भूपिंदर सिंह, जो अभी स्पेशल सेक्रेटरी पावर के पद पर हैं, भी सेवानिवृ्त्त होंगे। हाल ही में लोक संपर्क विभाग के डायरेक्टर पद से हटाए गए 2010 बैच के अधिकारी विमल सेतिया अप्रैल में सेवानिवृत्त हो जाएंगे। दिलचस्प बात है कि डायरेक्टर के पद से हटाने के बावजूद उन्हें अभी तक कोई नई पोस्टिंग नहीं दी गई है।
2005 बैच की गुरप्रीत सपरा, जो इस समय सेक्रेटरी पर्सोनल हैं, जून में सेवानिृत्त हो जाएंगी। उनके साथ ही 2008 बैच के आईएएस मोहिंदर पाल भी जून में सेवानिवृ्त्त हो जाएंगे। 1992 बैच के आईएएस और स्पोर्ट्स एंड यूथ अफेयर्स के स्पेशल चीफ सेक्रेटरी सरबजीत सिंह जुलाई में, 1997 बैच के वीके मीणा अगस्त में तथा 2004 बैच के मनवेश सिंह सिद्धू, सेक्रेटरी लेबर अक्टूबर में सेवानिवृ्त होंगे। 1991 बैच की सीमा जैन, जो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं, दिसंबर में सेवानिवृ्त होंगी।
गौरतलब है कि पंजाब में 231 आईएएस अफसरों का कैडर है, लेकिन इस समय में राज्य सरकार के पास 191 ही अधिकारी हैं। यानी 40 पोस्टें खाली हैं। कई आईएएस अधिकारी केंद्र में प्रतिनियुक्ति के लिए लाइन में हैं, जिनमें से चार को पंजाब सरकार से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए एनओसी मिल चुकी है।
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने वालों में तेजवीर सिंह, दिलीप कुमार, और वरुण रूज्म शामिल हैं, जिन्हें अभी पोस्टिंग का इंतजार है, जबकि सिबिन सी को स्वास्थ्य मंत्रालय और श्रुति सिंह इनफार्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पदों पर चले गए हैं। |