पाकिस्तानी शख्स ने परिवारवालों को दी मौत। (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।
सोमवार को एक व्यक्ति ने अपने ही घर में अंधाधुंध गोलीबारी कर दी, जिसमें उसकी पत्नी और दो महीने की मासूम बेटी सहित सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों पर ही बरसाईं गोलियां
पुलिस के अनुसार, आरोपित की पहचान फारूक उर्फ फारूके के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि घरेलू कलह के बाद उसने घर में मौजूद परिजनों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। हमले में उसके दो भाइयों और उनकी पत्नियों के अलावा उसकी अपनी पत्नी और नवजात बेटी की भी जान चली गई।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपित को घटना के बाद गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस सामूहिक हत्या के पीछे लंबे समय से चला आ रहा पारिवारिक तनाव और आपसी रंजिश कारण बनी। पुलिस ने घटनास्थल से हथियार और अन्य सबूत जब्त कर लिए हैं और मामले की गहन जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में मॉल हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हुई , 60 लोग लापता |