ट्रंप ने शेयर की तस्वीर। फोटो- Truth/@realDonaldTrump
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ग्रीनलैंड पर कब्जा करने की ट्रंप की सनक दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। खासकर वेनेजुएला पर सैन्य कार्रवाई के बाद से ही ग्रीनलैंड ट्रंप के रडार पर है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक बार फिर ग्रीनलैंड पर अमेरिका के कब्जे की तस्वीर शेयर करके दुनिया के कई देशों में खलबली मचा दी है।
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो ग्रीनलैंड पर अमेरिकी झंडा फहराते दिखाई दे रहे हैं।
ट्रंप ने शेयर की तस्वीरें
ट्रंप के द्वारा शेयर की गई तस्वीर में ट्रंप अमेरिकी झंडा लेकर ग्रीनलैंड की धरती पर खड़े हैं। इस फोटो में ट्रंप के साथ उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो भी मौजूद हैं। साथ ही ट्रंप के सामने एक बोर्ड लगा है, जिसपर लिखा है, “2026 से ग्रीनलैंड अमेरिका का इलाका है।“
इसके साथ ही ट्रंप ने ट्रुथ पर एक और फोटो शेयर की है, जो व्हाइट हाउस की लग रही है। इस फोटो में ट्रंप यूरोपिय देश के नेताओं के साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं। वहीं ट्रंप के बगल में बोर्ड पर नक्शा बना है, जिसमें कनाडा और ग्रीनलैंड के अलावा वेनेजुएला को अमेरिका का हिस्सा बताया गया है।
नाटो के साथ बैठक करेंगे ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि नाटो के प्रधान सचिव मार्क रूटे से उनकी फोन पर बात हुई है। वो ग्रीनलैंड पर चिंता जता रहे थे। मैंने स्विट्जरलैंड के दावोस में मीटिंग फिक्स की है। ग्रीनलैंड अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है। हम पीछे नहीं हटेंगे।
अमेरिका दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश: ट्रंप
ट्रंप का कहना है, “अमेरिका पूरी दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश है। हम अकेली ऐसी शक्ति हैं, जो शांति सुनिश्चित कर सकते हैं और हम इसे साकार करके रहेंगे।“
यह भी पढ़ें- डेनमार्क पर कब्जे के लिए वॉर मोड में ट्रंप! ग्रीनलैंड में लड़ाकू विमानों की तैनाती का एलान