LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 743
अवैध खनन पर वन विभाग का सख्त प्रहार, दो ट्रैक्टर-ट्राली व दो बाइक जब्त
बंजारी क्षेत्र में अवैध खनन पर वन विभाग की सख्त कार्रवाई
एक सप्ताह में सात ट्रैक्टर-ट्रालियां व दो मोटरसाइकिलें जब्त
बाजपुर चित्र परिचय : 20 बीजेपी-पी 01, 02 में वन टीम द्वारा बंजारी गेट पर पकड़ी गई ट्रैक्टर-ट्राली। जागरण
बाजपुर चित्र परिचय : 20 बीजेपी-पी 03 में बंजारी गेट पर पकड़ी गई ट्रैक्टर-ट्राली के साथ वन टीम। जागरण
बाजपुर चित्र परिचय : 20 बीजेपी-पी 04 में वनटीम द्वारा बंजारी गेट पर पकड़ी गई ट्रैक्टर-ट्राली व बाइक। जागरण
संवाद सहयोगी, जागरण बाजपुर : तराई पश्चिमी वन प्रभाग, रामनगर में अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए वन विभाग द्वारा कोसी व दावका नदियों में लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत सोमवार देर सायं वन सुरक्षा बल टीम ने दो ट्रैक्टर-ट्राली को अवैध खनन सामग्री सहित पकड़ा गया है। अवैध गतिविधियों में संलिप्त दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की गईं।
प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग प्रकाश चंद्र आर्य रामनगर के निर्देशन में तथा उप प्रभागीय वनाधिकारी किरण शाह रामनगर, एसडीएम प्रमोद कुमार एवं डीएलएम ललित कुमार वन विकास निगम रामनगर की अगुवाई में बीते एक सप्ताह से नदी क्षेत्रों और खनन गेटों पर नियमित निरीक्षण व प्रवर्तन कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में वन सुरक्षा बल टीम ने नदी क्षेत्र व खनन गेटों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बंजारी नदी क्षेत्र में एक फोर-वाई-फोर ट्रैक्टर-ट्राली को बैक कराहे से अवैध रूप से खनन सामग्री भरते हुए पाया गया। टीम को आता देख चालक ट्रैक्टर-ट्राली लेकर फरार होने का प्रयास करने लगा, लेकिन पीछा कर उसे घाट से पकड़ लिया गया। इसके अतिरिक्त बंजारी द्वितीय नदी क्षेत्र से एक अन्य ट्रैक्टर-ट्राली को बिना वैध प्रपत्रों के पकड़ा गया। पकड़े गए सभी वाहन वन अभिरक्षा में ज्वालावन चौकी परिसर में खड़े कराए गए हैं तथा वाहन स्वामियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि बीते एक सप्ताह के दौरान अभियान में अवैध खनन में संलिप्त फार्मट्रेक ट्रैक्टर-ट्राली वाहन संख्या यूके-18 ए1239, ट्रैक्टर-ट्राली यूके18एस1539 अर्जुन, ट्रैक्टर-ट्राली यूके18सीए8790, ट्रैक्टर-ट्राली यूके04एआर3029 एवं वाहन संख्या यूके18सीए5437 को भी वन अभिरक्षा में लिया जा चुका है। वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि वन भूमि, नदी क्षेत्रों एवं प्राकृतिक संसाधनों के अवैध दोहन के विरुद्ध कार्रवाई आगे भी निरंतर, सख्त और प्रभावी रूप से जारी रहेगी। |
|