search
 Forgot password?
 Register now
search

यूपी के इस जिले में लगेंगे 24 नलकूप, पेयजल आपूर्ति के लिए बिछेगी 314 किमी पाइपलाइन

cy520520 1 hour(s) ago views 771
  

यजल आपूर्ति को बिछेगी 314 किमी पाइप लाइन।



जागरण संवाददाता, भदोही। पुराने शहर व विस्तारित नगर निकायों में पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए शासन की ओर से संचालित अमृत 2.0 कार्यक्रम के तहत भदोही नगर पालिका परिषद के लिए 178.667 करोड की लागत वाली वृहद कार्ययोजना को शासन से न सिर्फ हरी झंडी मिल गई है बल्कि धन भी स्वीकृत कर लिया गया है।

नगर विकास मंत्रालय की ओर से धन आवंटित होते ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। नगर पालिका परिषद भदोही ने जल निगम के माध्यम से शासन को 183 करोड़ का डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) भेजा था।

परियोजना की स्टडी करने के बाद स्टेट लेबल टेक्निकल सेल (एसएलटीसी) ने चार माह पहले ही रिपोर्ट लगाकर शासन को प्रेषित कर दिया था। योजना के तहत भदोही नगर पालिका क्षेत्र में 11 नये ओवरहेड टैंक, 24 नये नलकूप लगाए जाएंगे।

इसके अलावा 314 किमी क्षेत्र में पाइप लाइन का जाल बिछाया जाएगा। साथ योजना के तहत 27691 नए जल संयोजन किए जाएंगे। भीषण गर्मी के दौरान पुराने शहरी क्षेत्र के कई वार्डों व मोहल्लों में पेयजल संकट उत्पन्न हो जाता है।

विशेषकर काजीपुर, जलालपुर, लाइन उस पार, बंधवा, मर्यादपट्टी सहित पुराने शहर के एक दर्जन से अधिक मोहल्लों में जल संकट ब़ जाता है। इसी तरह विस्तारित क्षेत्रों में अब तक पेयजल की समुचित व्यवस्था का अभाव है।
सात नलकूप से हो रही है पेयजलापूर्ति

शहर (सीमा विस्तार से पूर्व) की पेयजलापूर्ति व्यवस्था सात नलकूप व 65 सब मर्सिबल पंपो के सहारे चल रही थी। अवर अभियंता (जल) रवि विश्वकर्मा का दावा है कि वर्तमान समय छोटे बड़े 15 नलकूपों से आपूर्ति की जा रही है।

सीमा विस्तार के बाद नगर में शामिल 28 गावों में पालिका ने दो करोड़ की लागत से 28 सब मर्सिबल पंप स्थापित कराने के साथ 500-500 मीटर पाइप लाइन बिछाई गई है।

इसके अलावा जरूरत पड़ने पर पालिका के टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति की जाती है। जेई ने बताया कि पेयजल संसाधनों को चुस्त दुरुस्त किया गया है।
इसी माह धन आवंटन की उम्मीद


जलनिगम (नगरीय मीरजापुर) ने इसके लिए साल भर पहले ही शासन में स्टीमेट बनाकर भेजा था। शासन की ओर से हरी झंडी मिल चुकी है। एसएलटीसी ने फाइनल रिपोर्ट लगा दी है। नलकूप व ओवरहेड टैंक के लिए जमीन चिंहित कर ली गई है। शासन ने धन आवंटन को लेकर स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसे पोर्टल पर भी अपलोड किया जा चुका है। धन की उपलब्धता सुनिश्चित होते ही योजना पर काम शुरू करा दिया जाएगा। -धर्मराज सिंह, ईओ नगर पालिका परिषद, भदोही।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150854

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com