search
 Forgot password?
 Register now
search

Tata Punch Facelift ने Bharat NCAP में मारी बाजी, फिर से हासिल की 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

LHC0088 3 hour(s) ago views 477
  

Tata Punch Facelift ने भारत एनसीएपी क्रैश टेस्ट में हासिल की 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग।



ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। टाटा मोटर्स की 2026 Tata Punch Facelift अब Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में शामिल होने वाली लेटेस्ट कार बन गई है। टाटा की सेफ्टी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, Punch Facelift ने अडल्ट और चाइल्ड ऑक्यूपैंट प्रोटेक्शन दोनों में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। आइए विस्तार में जानते हैं कि अलग-अलग सेफ्टी टेस्ट में यह कार कितनी मजबूत साबित हुई?
Bharat NCAP में Tata Punch Facelift का स्कोर कितना रहा?
अडल्ट ऑक्यूपैंट प्रोटेक्शन टेस्ट (AOP)

Punch Facelift ने वयस्कों के लिए किए गए क्रैश टेस्ट में में 32 में से 30.58 पॉइंट्स स्कोर किए हैं, जो इसे 5-स्टार रेटिंग तक पहुंचाने में अहम रहा।
इसने फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में 16 पॉइंट में से 14.71 पॉइंट हासिल किया है। ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के सिर और गले को अच्छी सुरक्षा मिली। साथ ही सीने को पर्याप्त सुरक्षा मिली है।

  

दोनों के घुटने को भी पर्याप्त सुरक्षा मिली है। यही हाल को-ड्राइवर सीट वाले पैसेंजर का भी रहा। इस टेस्ट में जांघों और निचले पैर को अच्छी सुरक्षा मिली है। यानि फ्रंट टक्कर की स्थिति में Punch Facelift ने कुल मिलाकर काफी मजबूत सेफ्टी लेवल दिखाया है।

  

साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में 16 में 15.87 पॉइंट हासिल किया है। साइड इंपैक्ट टेस्ट में Punch Facelift ने सिर, पेट और श्रोणि को अच्छी सुरक्षा दी है। ड्राइवर के चेस्ट को पर्याप्त रेटिंग मिली है। यह स्कोर बताता है कि साइड से टक्कर की स्थिति में भी कार का केबिन प्रोटेक्शन काफी प्रभावी रहा। साइट पोल इंपैक्ट टेस्ट की रिपोर्ट ओके रही, यानी इस तरह की टक्कर में भी प्रोटेक्शन अच्छा माना गया।

  
चाइल्ड ऑक्यूपैंट प्रोटेक्शन टेस्ट (COP)

Tata Punch Facelift ने चाइल्ड ऑक्यूपैंट प्रोटेक्शन टेस्ट में 49 में से 45 पॉइंट्स हासिल किए हैं। यह स्कोर उन परिवारों के लिए खास तौर पर महत्वपूर्ण है जो कार खरीदते समय बच्चों की सुरक्षा को सबसे ऊपर रखते हैं।

  

नई पंच ने डायनामिक टेस्ट में पूरे 24 में से 24 पॉइंट्स हासिल किए। टेस्ट में 18 महीने और 3 साल के डमी शामिल थे। दोनों को पीछे की ओर वाली बच्चों की सीटों में बैठाया गया। ये सीटें ISOFIX के जरिए इंस्टॉल की गईं। इस टेस्ट में दोनों बच्चों को फ्रंटल इंपैक्ट के टेस्ट में 8 में से 8 स्कोर मिले हैं। साथ ही साइड इंपैक्ट टेस्ट में 4 में से पॉइंट मिले हैं।

  

CRS इंस्टॉलेशन टेस्ट में भी पंच ने 12 में से 12 पॉइंट हासिल किए हैं। इसमें Child सीट को कार में सही तरीके से लगाना बेहद जरूरी होता है। इसके साथ ही व्हीकल असेसमेंट में 13 में से 9 स्कोर हासिल किए हैं।

  
2026 Tata Punch Facelift के सेफ्टी फीचर्स

Punch Facelift को सेफ्टी के मामले में फुल पैकेज कहा जा सकता है, क्योंकि इसमें कई जरूरी फीचर्स दिए गए हैं।

  • 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड)
  • EBD के साथ ABS
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)
  • रियर पार्किंग सेंसर
  • 360-डिग्री कैमरा
  • ISOFIX चाइल्ड-सीट माउंट्स
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)


यानि फीचर लिस्ट देखकर साफ है कि यह कार बेसिक से लेकर एडवांस सेफ्टी दोनों में मजबूत दिखाई देती है।

  
कितनी है कीमत?

Tata Punch Facelift की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.59 लाख रुपये है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 10.54 लाख रुपये तक जाती है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Hyundai Exter, Maruti Ignis के साथ ही कुछ हैचबैक जैसे Maruti Suzuki Swift और Hyundai Grand i10 Nios से होता है।
हमारी राय

अगर आप एक ऐसी कार चाहते हैं जो सेफ्टी के मामले में कोई समझौता न करे, तो Tata Punch Facelift एक मजबूत विकल्प बनकर सामने आती है। Bharat NCAP रिपोर्ट में इसके अडल्ट और चाइल्ड प्रोटेक्शन दोनों में 5-स्टार, साथ ही उच्च स्कोर यह साफ दिखाते हैं कि टक्कर की स्थिति में यह कार यात्रियों को अच्छा प्रोटेक्शन देने में सक्षम है। कुल मिलाकर, यह कार उन लोगों के लिए खास है जो खरीदने से पहले सबसे पहले सेफ्टी रेटिंग और जरूरी सेफ्टी फीचर्स देखना पसंद करते हैं।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153282

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com