LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 449
इसमें प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।
संवाद सहयोगी, दरभंगा । नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में 17 जनवरी से न्यायिक अभिरक्षा में दरभंगा जेल में बंद कथावाचक श्रवण दास उर्फ श्रवण ठाकुर की जमानत पर 24 जनवरी को सुनवाई होगी।
अदालत ने श्रवण दास की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए महिला थानाध्यक्ष से कांड दैनिकी भेजने की मांग की है। कथावाचक की याचिका की सुनवाई के लिए आगामी 24 जनवरी की तिथि निर्धारित की है।
जिले के महिला थाना (कांड संख्या 182/25) में बिरौल थाना क्षेत्र के पड़री निवासी कथावाचक श्रवण दास उर्फ श्रवण ठाकुर और उसके गुरु राम उदित दास उर्फ मौनी को नामजद आरोपी बनाया गया है।
कथावाचक श्रवण दास पर एक नाबालिग बच्ची की मां ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। इस मामले में महिला थाने की पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी श्रवण को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। उसे कोर्ट ने काराधीन कर रखा है। अभियुक्त बनाए गए कथावाचक के गुरु राम उदित दास पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
मोबाइल चोरी कर भाग रहे युवक धराया, धुनाई
बिरौल । बिरौल थाने की पुलिस ने मोबाइल चोरी कर भाग रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि महमुदा गांव से मोबाइल चोरी कर सोमन उर्फ मंगल यादव फरार हो गया। जिसे लोगों ने खदेड़ कर दबोच लिया। इसके बाद उसकी धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। उसके खिलाफ बहादुर यादव की पत्नी फुलदाई देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने बताया कि आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
अपहृता बरामद
घनश्यामपुर । घनश्यामपुर थाने की पुलिस ने एक अपहृत लड़की को बरामद किया है। पीड़िता के स्वजन ने तीन दिन पहले अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने बयान दर्ज कराने के लिए पीड़िता को समर्पित किया है।
-- |
|