जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। माघ मेला में गंगा स्नान करके कुंडा में मनगढ़ धाम का दर्शन करने के बाद अपने घर मध्य प्रदेश जा रहे एक परिवार की एक्सयूवी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
मंगलवार देर रात हुए इस हादसे में एक ही परिवार के 10 लोग घायल हो गए। इनमें से तीन को अधिक चोट लगी है बाकी को मामूली झटका लगा है।
खटकरी रीवा मध्य प्रदेश निवासी श्रीराम गुप्ता अपने परिवार के साथ मंगलवार को प्रयागराज में गंगा स्नान करने पहुंचे थे। वहां से स्नान करने के बाद सभी लोग कुंडा के मनगढ़ राधा कृष्ण धाम में दर्शन करने शाम को गए थे।गए थे।
वहां से देर रात यह लोग सुखपाल नगर से बाईपास पर गाड़ी मोड़कर श्रीराम धाम अयोध्या के लिए जा रहे थे। वहां भी इनका दर्शन करने का प्लान था। गाड़ी जब रात करीब 10:00 बजे सुखपाल नगर बाईपास पर पहुंची तो बगल से निकले एक ट्रक ने साइड मार दी, जिससे उनकी गाड़ी डिवाइडर में टकराकर पलट गई।
उस पर सवार लोग दब गए और चीख पुकार मच गई। अंधेरा होने से कुछ देर तक मदद के लिए लोग नहीं पहुंच पाए। फिर किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाली देहात की पुलिस की टीम लेकर थानाध्यक्ष पुष्पराज सिंह पहुंचे। घायलों को राजा प्रताप बहादुर अस्पताल ले आए।
इस हादसे में श्रीराम गुप्ता के साथ ही उनकी 15 साल की बेटी गोल्डी गुप्ता, 13 साल की श्रेयांशी गुप्ता, 11 वर्षीय पुत्र शुभ गुप्ता के साथ ही परिवार की 12 वर्ष की श्रेया गुप्ता, उसके पिता 42 वर्षीय अमृत लाल, अमृतलाल की पत्नी 38 वर्षीय सविता गुप्ता, अमृतलाल के पुत्र 7 वर्षीय पुष्पेंद्र गुप्ता और 10 वर्षीय श्रेयांश गुप्ता घायल हो गए।
इनमें से की हालत गंभीर बताई जा रही है। थाना अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने बताया कि हादसे को अंजाम देने वाले ट्रक की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से उसे पकड़ा जाएगा। गाड़ी को क्रेन की मदद से बाईपास से हटवा दिया गया है। |