राज्य ब्यूरो, लखनऊ। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) ने प्राथमिक शिक्षक शिक्षा के लिए संचालित छह माह के सर्टिफिकेट कोर्स (ब्रिज) में पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अभ्यर्थियों की ओर से मिले अनुरोधों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
अब इन-प्राइमरी टीचर एजुकेशन ब्रिज कोर्स में पंजीकरण 31 जनवरी तक किया जा सकेगा। एनआइओएस ने साफ कर दिया है कि इसके बाद किसी भी स्थिति में तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी।
इसलिए सभी पात्र कार्यरत (इन-सर्विस) प्राथमिक शिक्षक तय समय के भीतर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर लें। यह ब्रिज कोर्स परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत बीएड डिग्रीधारी शिक्षकों के लिए अनिवार्य है।
प्रदेश में लगभग 30 हजार शिक्षकों को यह कोर्स करना है। कोर्स की शुल्क 25 हजार रुपये निर्धारित है। इससे पहले पंजीकरण की अंतिम तिथि 19 जनवरी तय थी। यह दूसरी बार तिथि बढ़ाई गई है। |
|