LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 565
झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) ने कक्षा नौवीं की वार्षिक परीक्षा की तिथि जारी कर दी है।
जागरण संवाददाता, रांची। झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) ने कक्षा नौवीं की वार्षिक परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। परीक्षा ओएमआर शीट के माध्यम से राज्य के सभी कोटि के विद्यालयों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी।
परीक्षा 28 फरवरी व दो मार्च को आयोजित होगी। परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए परीक्षार्थियों को पांच विषयों में से कम से कम चार विषयों में सफल होना अनिवार्य होगा।
प्रत्येक विषय में 40 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) पूछे जाएंगे, जबकि 10 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर किया जाएगा। परिषद ने बताया कि प्रवेश पत्र जैक की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा।
परीक्षा कार्यक्रम इस प्रकार है :
28 फरवरी को प्रथम पाली सुबह 9.45 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक पेपर-1 (हिंदी ए, हिंदी बी एवं अंग्रेजी) की परीक्षा होगी। वहीं द्वितीय पाली दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.15 बजे तक पेपर-2 (गणित एवं विज्ञान) आयोजित की जाएगी।
02 मार्च को प्रथम पाली में पेपर-3 (सामाजिक विज्ञान एवं अन्य भाषा विषय, यदि कोई हो) की परीक्षा ली जाएगी। इसके अलावा आंतरिक मूल्यांकन के अंकों की आनलाइन प्रविष्टि 05 से 15 मार्च तक परिषद की वेबसाइट के माध्यम से की जाएगी।
परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
जैक 9वीं परीक्षा के लिए डेटा संशोधन का अंतिम मौका
झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) ने कक्षा 9वीं की परीक्षा 2026 (सत्र 2025–27) में शामिल होने वाले नियमित एवं स्वतंत्र रूप से पंजीकृत छात्र–छात्राओं के लिए परीक्षा आवेदन से संबंधित डेटा में संशोधन का अंतिम अवसर प्रदान किया है।
जैक द्वारा जारी सूचना के अनुसार छात्र–छात्राएं अपने विवरण में आवश्यक सुधार 21 से 24 जनवरी तक आनलाइन कर सकेंगे। जहां एक्जाम फार्म पोर्टल सेक्शन में जाकर प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी।
चालान की प्रति एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज 28 जनवरी 2026 तक परिषद कार्यालय में जमा करना होगा। संशोधन का अनुरोध करने के बाद संबंधित विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा स्कूल लागिन के जरिए सुधार किया जाएगा।<br/> |
|