LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 808
नई दिल्ली। म्यूचुअल फंड में निवेश करने का सबसे आसान तरीका एसआईपी है। एसआईपी के जरिए आप किस्तों में पैसा निवेश कर सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि 3000 रुपये की एसआईपी से कब तक 50 लाख रुपये का फंड बनकर तैयार होगा?
कैलकुलेशन
- निवेश रकम- हर महीने 3000 रुपये
- निवेश रिटर्न- 12 फीसदी
अगर कोई व्यक्ति हर महीने 3000 रुपये निवेश करता है, तो उसे 50 लाख का फंड बनाने के लिए 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से 24 साल तक निवेश करना होगा। इन 24 सालों में आपको 50,18,000 रुपये मिल सकते हैं। इसके साथ ही आपका मूलधन ही 8,64,000 रुपये हो जाएगा। अगर केवल रिटर्न की बात करें तो आपको 4,154,000 रुपये मिल सकते हैं। हालांकि ये कम या ज्यादा हो सकता है।
आइए अब जानते हैं कि लोग आजकल एसआईपी क्यों बंद कर रहे हैं। इसकी क्या वजह है?
1. जल्दी रिटर्न की उम्मीद
अक्सर निवेशक एसआईपी को शॉर्ट टर्म निवेश मान लेते हैं। लेकिन इसका फायदा हमें लंबे समय तक निवेश करने भी दिखता है। ये देखा गया है कि अगर कोई फंड 6 या 1 साल में उम्मीद जितना रिटर्न न दें तो उसे बेकार मान लिया जाता है। म्यूचुअल फंड एसआईपी में धैर्य सबसे महत्वपूर्ण है।
2. बढ़ते खर्च
निवेशक शुरू में जोश में आकर बड़े अमाउंट में पैसा लगा तो देते हैं। लेकिन बाद में उनके बढ़ते खर्च निवेश पर भारी पड़ जाते हैं। ऐसे में उन्हें कुछ फंड की एसआईपी रोकनी पड़ जाती है। हम सैलरी के अनुसार एसाईपी में कितना निवेश करें, इसके लिए आप 50:30:20 फॉर्मूला का उपयोग कर सकते हैं।
50%- जरूरी खर्चों के लिए
30%- शौक या मनपसंद खर्च के लिए
20%- सेविंग या निवेश के लिए
3. बाजार में गिरावट
जब शेयर बाजार में लगातार गिरावट आती है, तो ऐसी स्थिति में निवेशकों के मन में डर बैठ जाता है। लेकिन ये समय निवेश के लिए सबसे बेहतर है। आप इस समय सामान्य निवेश रकम पर फंड की ज्यादा यूनिट खरीद सकते हैं। इसलिए बाजार के गिरावट की डर से एसआईपी से पैसे निकालना सही नहीं है।
4. SIP की अवधि पूरी होना
म्यूचुअल फंड एसाईपी में ज्यादातर निवेश 3, 5 और 7 साल के लिए ही निवेश करते हैं। निवेश अवधि व्यक्तिगत जरूरतों पर भी निर्भर करता है। निवेश अवधि पूरी होने के बाद इसे बढ़ाने के बारे में कम लोग ही सोच पाते हैं। क्योंकि उन्होंने इतने समय के लिए निवेश किसी उद्देश्य किया होता है। जैसे बच्चे की पढ़ाई, शादी इत्यादि।
(डिस्क्लेमर: यहां म्यूचुअल फंड पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। म्यूचुअल फंड में जोखिम हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।) |
|