search
 Forgot password?
 Register now
search

Eternal Q3 Results: दीपिंदर गोयल की Zomato के आ गए तिमाही नतीजे, प्रॉफिट में भारी उछाल; अब कल भागेंगे शेयर?

Chikheang 3 hour(s) ago views 774
  

Eternal Q3 Results: दीपिंदर गोयल की Zomato के आ गए तिमाही नतीजे, प्रॉफिट में भारी उछाल; अब कल भागेंगे शेयर?



नई दिल्ली। जोमैटो की पैरेंट कंपनी इटरनल ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही Eternal Q3 Results) के नतीजे जारी कर दिए। तिसरी तिमाही में कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है। इटरनल ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए अपने कंसोलिडेटेड मुनाफे में साल-दर-साल (YoY) 73% की भारी बढ़ोतरी दर्ज की है।

कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹102 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह ₹59 करोड़ था। मुनाफे के साथ कंपनी के रेवेन्यू में भी भारी उछाल देखने को मिला है।

तीसरी तिमाही में जोमैटो की पैरेंट कंपनी का रेवेन्यू ₹5,405 करोड़ से ₹16,315 करोड़ हो गया। यानी साल दर साल इसमें 202 फीसदी का उछाल आया। कंपनी के पॉजिटिव नतीजों के साथ कल शेयर बाजार में इसके शेयरों में तेजी भी देखने को मिल सकती है।
नतीजों के साथ आया दीपिंदर गोयल के CEO पद से हटने का फरमान

कंपनी ने तिमाही नतीजों के साथ इटरनल ग्रुप के सीईओ दीपिंदर गोयल (Depender Goel Step Down) के इस्तीफे की जानकारी भी दी। Zomato फाउंडर दीपिंदर गोयल ने ग्रुप CEO का पद छोड़ दिया। अब वह कंपनी के वाइस चेयरपर्सन हैं। वहीं, ग्रुप की सीईओ की जिम्मेदारी ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा निभाएंगे।
कैसे रहा Eternal का फूड डिलीवरी बिजनेस

इटरनल के फूड डिलीवरी बिजनेस से एडजस्टेड रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में पिछले साल के ₹2,413 करोड़ की तुलना में साल-दर-साल 27% बढ़कर ₹3,053 करोड़ हो गया।

औसत मंथली ट्रांजैक्टिंग कस्टमर्स (MTCs) बढ़कर 24.9 मिलियन हो गए, जो पिछली तिमाही में 24.1 मिलियन और एक साल पहले 20.5 मिलियन थे।
इंटरनल के क्विक कॉमर्स बिजनेस का प्रदर्शन कैसा रहा?

जोमैटो की क्विक कॉमर्स कंपनी Blinkit ने Q3FY26 में ₹4 करोड़ का एडजस्टेड EBITDA प्रॉफिट कमाया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में ₹103 करोड़ का नुकसान हुआ था।

GST में बदलाव और सीजनेलिटी के बावजूद क्विक कॉमर्स नेट ऑर्डर वैल्यू (NOV) ग्रोथ 121% सालाना (14% तिमाही) पर मजबूत बनी हुई है। दीपेंद्र गोयल ने कहा कि लाइक-फॉर-लाइक NOV ग्रोथ 130%+ सालाना रही। इस तिमाही में 211 नए स्टोर जोड़े गए, जिससे तिमाही के आखिर तक कुल स्टोर की संख्या 2,027 हो गई (जो हमारे 2,100 स्टोर के गाइडेंस से लगभग 70 स्टोर कम है)।

रेवेन्यू साल-दर-साल 776% बढ़कर ₹12,256 करोड़ हो गया, जो इन्वेंट्री ओनरशिप मॉडल में बदलाव के कारण हुआ, जो पिछली तिमाही में ₹9,891 करोड़ था।

नेट एवरेज ऑर्डर वैल्यू ₹547 रही, जो साल-दर-साल लगभग स्थिर है। ब्लिंकिट के डार्क स्टोर की संख्या दोगुनी होकर 2,027 हो गई, जबकि हर महीने ट्रांजैक्शन करने वाले यूजर्स की औसत संख्या Q3 FY25 में 10.6 मिलियन से बढ़कर 23.6 मिलियन हो गई।

बुधवार को इटरनल के शेयर NSE पर 4.90 फीसदी बढ़कर 282.80 रुपये के स्तर पर बंद हुए।

यह भी पढ़ें- कौन हैं Zomato के नए CEO अलबिंदर ढींडसा, 10000 करोड़ के मालिक; दीपिंदर गोयल को बेची थी अपनी कंपनी

“शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
155495

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com