search
 Forgot password?
 Register now
search

आईआईटी दिल्ली में एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स का संदेश-जीवन को देखने का नया दृष्टिकोण देता है अंतरिक्ष

Chikheang 1 hour(s) ago views 291
  

आइआइटी दिल्ली में छात्रों को संबोधित करती अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स। सौ. आईआईटी



जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। अंतरिक्ष केवल विज्ञान और तकनीक का विषय नहीं, बल्कि जीवन को देखने का नया दृष्टिकोण भी देता है। यह संदेश नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने आईआईटी दिल्ली में छात्रों को दिया। डोगरा हाल में आयोजित प्रो. वीएन वजीरानी इंस्टीट्यूट लेक्चर के दौरान उन्होंने अपने अंतरिक्ष अभियानों के अनुभव साझा करते हुए युवाओं को जिज्ञासा, अनुशासन और सहयोग की भावना के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
\“मानव अंतरिक्ष उड़ान का मौजूदा दौर बेहद महत्वपूर्ण\“

सुनीता विलियम्स ने कहा कि मानव अंतरिक्ष उड़ान का मौजूदा दौर बेहद महत्वपूर्ण है। हर मिशन अपने साथ चुनौतियां लाता है, लेकिन वही चुनौतियां भविष्य के लिए बेहतर तैयारी भी करती हैं। उन्होंने बताया कि अंतरिक्ष अभियानों में अत्यधिक जटिल प्रणालियों के बावजूद कई समस्याओं का समाधान सरल सोच और बारीकी से समझने और देखने से निकल आता है। यह दृष्टि न केवल विज्ञान, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में उपयोगी है।
‘ओवरव्यू इफेक्ट’ को बारीकी से समझाया

शून्य गुरुत्वाकर्षण के अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि जब गुरुत्वाकर्षण नहीं होता, तो पदार्थ, चिकित्सा और मानव व्यवहार को समझने का नजरिया बदल जाता है। यह अनुभव वैज्ञानिक प्रयोगों के साथ-साथ आत्मबोध को भी गहरा करता है। अंतरिक्ष से पृथ्वी को देखने के अनुभव को उन्होंने ‘ओवरव्यू इफेक्ट’ बताया और कहा कि ऊपर से देखने पर राष्ट्रीय सीमाएं गौण हो जाती हैं और यह अहसास होता है कि पूरा मानव समाज एक साझा ग्रह पर जुड़ा हुआ है।
मानसिक संतुलन बनाए रखने के अनुभव साझा किए

कार्यक्रम में आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रो. रंगन बनर्जी, वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे। व्याख्यान के बाद हुए संवाद सत्र में सुनीता विलियम्स ने अपने बचपन, खेलों से मिले अनुशासन, टीमवर्क और लंबे मिशनों के दौरान मानसिक संतुलन बनाए रखने के अनुभव साझा किए।

उन्होंने कहा कि जब टीम साझा लक्ष्य के लिए काम करती है, तब व्यक्तिगत उपलब्धियां सामूहिक सफलता में बदल जाती हैं। आईआईटी दिल्ली प्रशासन के अनुसार यह व्याख्यान छात्रों के लिए न केवल अंतरिक्ष विज्ञान को समझने का अवसर था, बल्कि वैश्विक सोच, सहयोग और जिम्मेदारी का संदेश भी लेकर आया।

यह भी पढ़ें- दिल्ली के मंगोलपुरी में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
155543

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com