LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 413
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रतीक यादव के तलाक संबंधी पोस्ट के मामले में उनकी पत्नी उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव की ओर से बुधवार को भी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आईं।
वह बुधवार को महिला आयोग द्वारा आयोजित कार्यशाला में भी शामिल होने नहीं पहुंचीं। उनके परिवार को लेकर चल रही चर्चाओं के प्रश्न पर महिला आयोग अध्यक्ष डा. बबीता सिंह चौहान ने इसे पारिवारिक मामला बताते हुए कहा कि वह अपने निर्णय लेने में सक्षम हैं।
आयोग सभागार में समाज कल्याण विभाग की कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इसमें आयोग के सभी पदाधिकारी मौजूद थे, ऐसे में अपर्णा यादव की अनुपस्थिति चर्चा का विषय रही। दो दिन पूर्व उनके पति प्रतीक यादव द्वारा उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए जल्द तलाक लेने की पोस्ट इंस्टाग्राम पर की गई थी।
प्रतीक यादव पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के छोटे पुत्र हैं। हालांकि बुधवार को मामले को उन्होंने कोई पोस्ट नहीं की, वहीं मामले पर अपर्णा की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। उनकी अनुपस्थिति के संबंध में पूछे जाने पर डा. बबीता चौहान ने कोई जानकारी न होने की बात कही।
उनके पति द्वारा की गई पोस्ट के सवाल पर कहा कि इस पर प्रतिक्रिया देने का कोई मतलब नहीं है, यह उनका पारिवारिक मामला है। उनसे ही बात करना उचित होगा, वे ही सही जवाब दे सकते हैं। क्या अपर्णा की ओर से उनसे इस संबंध में कोई बात हुई है, इस प्रश्न पर कहा कि वह अपने परिवार की स्थिति समझती हैं और खुद महिला आयोग की उपाध्यक्ष हैं। वह निर्णय लेने में सक्षम हैं, मुझे नहीं लगता वह मुझसे संपर्क करेंगी।
महिलाओं काे राेजगार के लिए ऋण दिलाएगा समाज कल्याण विभाग
हुई कार्यशाला में जिला समाज कल्याण अधिकारी शिल्पी सिंह ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित महिलाओं संबंधी योजनाओं और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी। बताया कि महिलाओं के कौशल विकास के साथ उनको रोजगार के लिए ऋण भी उपलब्ध कराया जाएगा।
आयोग अध्यक्ष ने जिलों में जनसुनवाई, जागरूकता चौपाल के दौरान संबंधित योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। बताया कि समाज कल्याण विभाग ग्रांट इन एड योजना के तहत आयोग के साथ कार्य करेगा। इस दौरान आयोग उपाध्यक्ष चारू चौधरी, सदस्य डा. प्रियंका मौर्य, हिमानी अग्रवाल व सुनीता श्रीवास्तव आदि और जिला समाज कल्याण अधिकारी नदीम सिद्दीकी उपस्थित रहे। |
|