LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 978
BTSC JE Recruitment 2026: यहां देखें पूरी जानकारी।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) की ओर से जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए री-रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 22 दिसंबर से दोबारा शुरू हो गई है। बता दें, जूनियर इंजीनियर के पदों पर उम्मीदवारों से आवेदन 12 जनवरी तक स्वीकार किए गए थे। लेकिन बीटीएससी की ओर से जेई के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आज से दोबारा शुरू हो गए हैं। ऐसे में जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन नहीं कर सकें थे। अब वे बीटीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 30 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।
आयु-सीमा
आवेदनव करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 37 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी।
रजिस्ट्रेशन फीस
आवेदन करने के लिए सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करना अनिवार्य है। आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 100 रुपये निर्धारित की गई है।
BTSC JE Recruitment 2026: इन स्टेप्स से करें खुद अप्लाई
बीटीएससी की ओर से जूनियर इंजीनियर के पदों पर आवेदन आज से दोबारा शुरू हो गए हैं। ऐसे में उम्मीदवारों की सहायता के लिए यहां एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के आसान स्टेप्स बताए गए हैं, जिसे फॉलो करके उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद मांगी गई जानकारी को दर्ज कर लें।
- जानकारी दर्ज करने के बाद रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें।
- अंत में फॉर्म भरने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
यह भी पढ़ें: CTET Exam City Slip 2026: सेन्ट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए एग्जाम सिट स्लिप जल्द होगी जारी, इस दिन होगी परीक्षा |
|