झारखंड निर्वाचन आयोग ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से निकाय चुनाव की तैयारियों की जानकारी ली।
राज्य ब्यूरो, रांची। Jharkhand Municipal Elections राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी निर्वाची पदाधिकारियों तथा सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को निकाय चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।
गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी निर्वाची पदाधिकारियों एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में कहा गया कि निकाय चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है।
इसलिए सभी निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव की पूरी तैयारी होनी चाहिए। पदाधिकारियों को नामांकन प्रक्रिया से लेकर मतगणना की प्रक्रियाओं को लेकर प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।
आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश
इन सभी प्रक्रियाओं में आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करने को कहा गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान 16 जनवरी को आयोग की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की भी जानकारी ली गई।
Local body elections अधिकारियों के बीच जिन बिंदुओं को लेकर कुछ अस्पष्टता थी, उन्हें स्पष्ट किया गया।चुनाव कार्य को लेकर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति तथा उनका प्रशिक्षण कार्यक्रम शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया।
चुनाव के दौरान जिन प्रपत्रों के आधार पर आयोग को रिपोर्ट भेजी जानी है, उन सभी की जानकारी भी निर्वाची पदाधिकारियों को दी गई। आवश्यक बैलेट पेपर, बैलेट बाक्स आदि की उपलब्धता आदि की भी जानकारी ली गई।
निर्वाची पदाधिकारियों से कहा गया कि निर्वाचन कार्यो का सबसे महत्वपूर्ण अंश वास्तविक मतदान है। निकायों के निर्वाचन से नगरपालिका व्यवस्था के प्रति आम लोगों की आस्था प्रतिबिंबित होती है।
इसलिए निर्वाची पदाधिकारी का यह दायित्व है कि वे मतदान को दृढ़़ता एवं निश्पक्षता के साथ कार्यान्वित कराएं। यदि आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुकूल कार्य होंगे तो मतदान कार्य स्वच्छ और निर्विघ्न होगा। छोटी सी भूल या ऐसा कार्य जो विधि-सम्मत नहीं हो तो इन सारे प्रयासों को विफल कर देगा। |
|