क्या आप जानते हैं ये फीचर्स।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। WhatsApp (WhatsApp) दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। इस ऐप के जरिए यूजर्स एक दूसरे को न सिर्फ टेस्ट और वीडियो कॉल करते हैं। बल्कि फोटो और वीडियो जैसे मीडिया फाइल भी खूब शेयर करते रहते हैं। अक्सर WhatsApp पर आने वाली मीडिया फाइल ऑटोमेटिक डाउनलोड हो जाती हैं। इसकी वजह से स्मार्टफोन की स्टोरेज बिना वजह भर जाती हैं।
अगर आप भी WhatsApp पर आने वाले फोटो और वीडियो से स्टोरेज भरने की समस्या से परेशान हैं तो हम आपको ऑटो-डाउनलोड डिसेबल करने के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
एंड्रॉयड स्मार्टफोन में ऑटो-डाउनलोड कैसे बंद करें?
स्टेप 1 - सबसे पहले अपने फोन में WhatsApp ओपन करें और सेटिंग में जाएं।
स्टेप 2 - इसके बाद आपको चैटिंग ऑप्शन में जाना है और मीडिया विजिबिलिटी को बंद कर देना है।
मीडिया विजिबिलिटी बंद करने के बाद उन्हें आने वाली मीडिया फाइल खुद डाउनलोड नहीं होंगी। हालांकि इस फीचर को बाद में ऑन किया जा सकता है। WhatsApp पर यूजर्स को किसी विशेष चैट या फिर ग्रुप में आने वाली मीडिया फाइल के ऑटो डाउनलोड बंद करने का ऑप्शन भी मिलता है।
स्टेप 1 - इसके लिए सबसे पहले आपको चैट स्क्रीन पर जाना है। यहां आपको उस चैट या ग्रुप को ओपन करना है, जिसके मीडिया फाइल्स के ऑटो डाउनलोड बंद करना चाहते हैं।
स्टेप 2 - अब आपको कॉन्टैक्ट या ग्रुप की प्रोफाइल ओपन करनी है और यहां मीडिया विजिबिलिटी ऑप्शन में जाकर डिफॉल्ट (नो) कर देना है।
iPhone में ऑटो-डाउनलोड कैसे बंद करें।
स्टेप 1: WhatsApp ओपन करें और सेटिंग पेज पर जाएं।
स्टेप 2: अब आपको चैट्स ऑप्शन में जाना है और सेव टू फोटोज ऑप्शन को बंद कर देना है।
किसी एक चैट या ग्रुप से ऑटो-डाउनलोड कैसे ऑफ करें
स्टेप 1: WhatsApp ओपन करें और इंडिविजुअल चैट या ग्रुप ओपन करें।
स्टेप 2: अब कॉन्टैक्ट या ग्रुप के नाम पर टैप करें और स्क्रॉल करने पर सेव टू फोटो ऑप्शन में जाए और डिफॉल्ट नो पर टैप करें।
यह भी पढ़ें- iPhone वालों के लिए WhatsApp लाया जबरदस्त फीचर, ग्रुप का मिस नहीं होगा एक भी मैसेज |
|