search
 Forgot password?
 Register now
search

समृद्धि यात्रा: सीएम नीतीश कुमार दो घंटे तक रहेंगे शहर में, घर से निकलने से पहले रूट मैप जरूर देखें

LHC0088 1 hour(s) ago views 912
  

CM Nitish Kumar Muzaffarpur visit: करीब 150 मजिस्ट्रेट और चार सौ से अधिक पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती! फोटो : जागरण  



जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar CM security arrangement : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के तहत शुक्रवार को करीब दो घंटे तक शहर में रहेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं। आम लोगों से अपील की गई है कि वे घर से निकलने से पहले रूट मैप जरूर देख लें, ताकि किसी तरह की असुविधा से बचा जा सके।

मुख्यमंत्री सुबह करीब 11 बजे हेलीकॉप्टर से अब्दुलनगर उर्फ माधोपुर मैदान में बने हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से बखरी चौक पहुंचेंगे, जहां प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं की समीक्षा करेंगे। इसके उपरांत चांदनी चौक–बखरी रोड के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण करेंगे।

यहां से वे बाजार समिति परिसर पहुंचेंगे, जहां नवनिर्मित बाजार समिति भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और कार्यारंभ भी किया जाएगा।

  

बाजार समिति परिसर में जनसंवाद कार्यक्रम और समीक्षा बैठक आयोजित होगी। मुख्यमंत्री जीविका समेत अन्य विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण करने के बाद दोपहर करीब 1:05 बजे शहर से प्रस्थान करेंगे।

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला दंडाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांतेश मिश्र ने संयुक्त आदेश जारी किया है। इसके तहत अब्दुलनगर उर्फ माधोपुर मैदान से लेकर जीरोमाइल और बाजार समिति के आसपास लगभग पांच किलोमीटर के दायरे को 24 घंटे के लिए रेड जोन घोषित किया गया है।

साथ ही इस पूरे क्षेत्र को नो-ड्रोन फ्लाइ जोन बनाया गया है। यह आदेश गुरुवार शाम चार बजे से शुक्रवार शाम चार बजे तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान किसी भी प्रकार के ड्रोन या अन्य उड़ने वाले उपकरण उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सघन जांच और कड़ी निगरानी
कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास करीब 150 मजिस्ट्रेट और चार सौ से अधिक पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती की गई है। अब्दुलनगर उर्फ माधोपुर मैदान से बखरी चौक, जीरोमाइल और बाजार समिति तक कुल 63 स्थानों पर ड्रॉप गेट और बैरिकेडिंग लगाई गई है।

सभी प्वाइंट्स पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात रहेंगे। इस दौरान आने-जाने वाले सभी वाहनों की सघन तलाशी ली जाएगी। विधि व्यवस्था की जिम्मेदारी एसडीओ पूर्वी और एसडीपीओ नगर टू को दी गई है, जबकि डीडीसी और सिटी एसपी वरीय प्रभार में रहेंगे।

इन स्थानों पर रहेगी बैरिकेडिंग
राधा हरि मोटर्स शोरूम, ओवरब्रिज हाउस के सामने, बखरी हनुमान मंदिर के पास, मिठनपुर मोड़, झारखंड चौक, इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सामने, डीएवी स्कूल मोड़, सुधीर किराना दुकान बखरी, श्रीराम धर्मकांटा, हीरो शोरूम, महावीर मंदिर चौक, मछली मंडी, आशीर्वाद हॉस्पिटल, अहियापुर चौक, सिपाहपुर मोड़, बाजार समिति गेट नंबर एक व दो, जीरोमाइल पेट्रोल पंप, जीरोमाइल गोलंबर, दादर पुल और इसके ढलान, अयाची ग्राम स्टैंड, बैरिया गोलंबर, बैरिया बस स्टैंड, बैरिया ओवरब्रिज, कोल्हुआ चौक, मिठनसराय मोड़, संगम घाट से पहले, गनौर चौक, चंदन बखरी चौक, मिठनपुरा मोड़, एसकेएमसीएच ओवरब्रिज के पहले व नीचे, झपहां ओवरब्रिज और मां तारा होटल के पास समेत अन्य स्थानों पर ड्रॉप गेट और बैरिकेडिंग रहेगी।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक यात्रा से बचें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें, ताकि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान यातायात और सुरक्षा व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
154243

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com