search
 Forgot password?
 Register now
search

पुंछ में सभी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द, 24 घंटे अलर्ट रहने के आदेश; भारी बारिश-बर्फबारी की आशंका के चलते फैसला

LHC0088 1 hour(s) ago views 420
  

पुंछ में सभी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द (प्रतिकात्मक तस्वीर)



जागरण संवाददाता, राजौरी। पुंछ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने आगामी सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ को देखते हुए जिले भर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। सीएमओ ने सभी स्वास्थ्य संस्थानों को चौबीस घंटे, सातों दिन तैयार रहने के निर्देश दिए हैं, ताकि संभावित आपात स्थितियों से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पुंछ द्वारा जारी आदेश के अनुसार, मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि 22 जनवरी की शाम से 31 जनवरी तक जम्मू-कश्मीर सहित पुंछ के आसपास के क्षेत्रों में एक नया मौसम तंत्र सक्रिय रहेगा। इसके प्रभाव से अधिकांश स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश, बर्फबारी और गरज-चमक के साथ तूफान की संभावना जताई गई है।

सीएमओ ने मंडी, मेंढर और सुरनकोट के ब्लॉक मेडिकल अधिकारियों (बीएमओ) को निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारियों की स्थिति तुरंत साझा करें। इसमें उपलब्ध मानव संसाधन, एंबुलेंस व उनके ड्राइवरों की स्थिति व आवश्यक दवाइयों और अन्य लॉजिस्टिक संसाधनों की जानकारी शामिल होगी। सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों और संसाधनों को चौबीसों घंटे तैयार रहने का आदेश दिया गया है।

आदेश में आगे कहा गया है कि सभी बीएमओ अपने-अपने क्षेत्रों में आपातकालीन कंट्रोल रूम सक्रिय करें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना की समय रहते सूचना, निगरानी और प्रबंधन सुनिश्चित किया जा सके। सभी एंबुलेंस को स्टैंडबाय पर रखने के निर्देश दिए गए हैं, वहीं, जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थान मौसम अलर्ट की अवधि के दौरान चौबीस घंटे कार्य करेंगे।

मातृ स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भी विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जिन गर्भवती महिलाओं की संभावित प्रसव तिथि बीस जनवरी से 28 फरवरी के बीच है, उन्हें जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) और चिन्हित प्रसव केंद्रों में समय रहते शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। इसका उद्देश्य खराब मौसम के दौरान सुरक्षित संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करना है।

इसके अलावा, सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों (डीडीओ) को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अपना कार्यस्थल या स्वास्थ्य संस्थान न छोड़े। तत्काल प्रभाव से सभी प्रकार की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं, केवल मातृत्व अवकाश को इससे अलग रखा गया है। जो कर्मचारी पहले से अवकाश पर हैं, उन्हें बिना किसी देरी के ड्यूटी पर रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है।

सीएमओ डाक्टर पीए खान ने कहा कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि खराब मौसम के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें और किसी भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या की स्थिति में नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान से संपर्क करें।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में क्यों बढ़ने लगे सड़क हादसे? 10 जवानों के बलिदान ने खड़े किए सवाल, 2022 से अबतक 3600 से ज्यादा मौतें

यह भी पढ़ें- संदिग्ध आतंकी साजिद से जुड़े उजैद कुरैशी का पूरा परिवार घर पर ताला डालकर फरार, जम्मू-कश्मीर से जुड़ा है मामला  

यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस से पहले जम्मू में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में चलाया सर्च ऑपरेशन
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
154243

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com