एजेंसी को व्यावहारिकता रिपाेर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। सांस्कृतिक विरासत, कला और इतिहास को सहेजते हुए लोगों को इनसे रूबरू कराने के लिए यीडा तकनीक का प्रयोग करेगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक रीक्रिएशनल सेक्टर में डिजिटल म्यूजियम, योग व वेलनेस सेंटर बनाया जाएगा।
लोग चित्र, दस्तावेज, मूर्तियों और कलाकृतियों की तस्वीरें, वीडियो, थ्री डी माडल और ऑडियो के जरिये क्षेत्र की कला-संस्कृति और इतिहास को जान सकेंगे। प्राधिकरण ने इसकी व्यावहारिकता रिपोर्ट तैयार करने के लिए ईएंडवाई को जिम्मेदारी सौंपी है।
यमुना प्राधिकरण औद्योगिक क्षेत्र के साथ पुरानी संस्कृति और कला को सहेजते हुए पर्यटन का नया केंद्र विकसित करने की योजना पर काम कर रहा है। मथुरा जिले में हेरिटेज सिटी इसी परियोजना का अंग है।
इसे 753 एकड़ में यमुना नदी के नजदीक विकसित करने की योजना है। इसके साथ ही प्राधिकरण ने नोएडा एयरपोर्ट के नजदीक भी डिजिटल म्यूजियम, योग व वेलनेस सेंटर विकसित करने का निर्णय लिया है।
भारत में आने वाले विदेशी पर्यटक इसके जरिये क्षेत्र की कला-संस्कृति और इतिहास को जान सकेंगे। इसके साथ ही योग व वेलनेस सेंटर के जरिये भारत की स्वास्थ्य से जुड़ी प्राचीन परंपरा को जान व अनुभव कर सकेंगे।
यीडा सीईओ राकेश कुमार सिंह का कहना है कि इसकी व्यावहारिकता रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। एजेंसी को परियोजना के लिए उचित स्थान पर भी अपना सुझाव देना होगा। डिजिटल म्यूजियम में चित्र, दस्तावेज, मूर्तियों और कलाकृतियों की तस्वीरें, वीडियो, थ्री डी माॅडल और ऑडियो विवरण होंगे।
वेलनेस सेंटर में शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य, ध्यान, प्राणायाम, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा, फिटनेस ट्रेनिंग और तनाव प्रबंधन जैसी सुविधाएं होंगी। योग सेंटर में प्रशिक्षित योग शिक्षकों द्वारा योगासन, प्राणायाम और ध्यान का नियमित अभ्यास कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें- दिल्लीवासियों की समस्याओं का हल करेगा नया डिजिटल हथियार, दिल्ली सरकार लाने वाली हैं ‘दिल्ली मित्र’ पोर्टल |