गौचर में अलकनंदा नदी तट पर मुस्लिम व्यक्ति द्वारा हिन्दू धर्म अपनाया। इस दौरान पूजा विधान करते पंडित एलपी लखेड़ा।
संवाद सूत्र, जागरण, गौचर (चमोली)। नगर पालिका क्षेत्र में एक मुस्लिम परिवार ने हिन्दू धर्म अपनाया है। यह नगर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया में भी तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, हिन्दू धर्म अपनाने के दौरान मुस्लिम व्यक्ति के साथ विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। इस दौरान पंडित ने हिन्दू परंपरा के अनुसार पूजा विधान कर उसे कमल नाम दिया।
वीडियो इंटरनेट पर वायरल
नगर पालिका क्षेत्र निवासी एक मुस्लिम परिवार का हिन्दू धर्म अपनाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। इसमें व्यक्ति अपना नाम मकबूल अहमद बता रहा है।
अलकनंदा नदी में किया स्नान
मामले में रघुनाथ मंदिर के समीप अलकनंदा नदी तट पर पंडित अनुसूया प्रसाद जोशी की मौजूदगी में स्नान, मुंडन करवाया, हवन यज्ञ के बाद तिलक लगाकर हिन्दू धर्म को विधिवत अपनाने की बात कही जा रही है।
मकबूल स्वजन संग रहा मौजूद
मकबूल अहमद अपने स्वजन के साथ मौजूद रहा। गौचर में विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता तेज सिंह नयाल ने कहा कि मकबूल अहमद अब कमल के नाम से जाना जाएगा।
मामला आया पुलिस के संज्ञान में
इस संबध में गौचर पुलिस चौकी के एसआइ एमएस गुसाईं ने बताया कि मुस्लिम परिवार द्वारा बिना दबाव के हिन्दू धर्म अपनाने का मामला उनके संज्ञान में है।
यह भी पढ़ें- हरकी पैड़ी पर Saudi Arabia के शेख बनकर घूम रहे थे दो युवक, पुलिस ने पकड़ा तो बोले- हम तो हिन्दू हैं...
यह भी पढ़ें- मेरठ में हनुमान मंदिर के पास मीट की दुकान खुलने पर भड़के हिन्दू संगठन, आंदोलन की चेतावनी |
|