सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, बागपत। मेरठ के ट्रक चालक की निवाड़ा के निजी अस्पताल में हार्टअटैक से मौत हो गई। पीड़ित स्वजन ने स्टाफ पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया तो उनके साथ जिला अस्पताल में मारपीट की गई। इसको लेकर हंगामा हुआ। पुलिस ने उन्हें शांत किया।
मेरठ के ग्राम उखलीना आलमगीरपुर निवासी 32 वर्षीय गुलाब मोहम्मद ट्रक चलाते थे। उनके भाई इकरामुद्दीन के मुताबिक गुलाब मोहम्मद बुधवार शाम ट्रक लेकर सोनीपत के ग्राम खरखौदा के लिए रवाना हुए थे। उनकी देर रात अचानक तबीयत बिगड़ गई थी।
रात में ही रिश्तेदारों ने सोनीपत के कुंडली से लाकर ग्राम निवाड़ा के इंडियन अस्पताल में भर्ती करा दिया था। गुरुवार सुबह गुलाब मोहम्मद अचानक अचेत हो गए, जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया।
उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया तो इंडियन अस्पताल के संचालक पक्ष के कुछ लोगों ने मारपीट की। दोनों पक्षों की भीड़ लग गई। हंगामा बढ़ने पर जिला अस्पताल के स्टाफ ने पुलिस बुलाई।
पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। कोतवाली प्रभारी बृजेश कुमार का कहना है कि पीड़ित स्वजन ने पुलिस कार्रवाई कराने से मना कर दिया। बगैर पोस्टमार्टम के गुलाब मोहम्मद के शव को लेकर चले गए। वहीं, सीएमओ डा. तीरथ लाल का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है। न ही किसी ने शिकायत की है।
बिस्तर पर बैठते ही हो गए अचेत
पीड़ित स्वजन ने बताया कि गुलाब मोहम्मद ने इंडियन अस्पताल की लोकेशन सुबह करीब 8.15 बजे अपने भाई के मोबाइल पर भेजी थी। अस्पताल के बाहर खड़े होकर आराम से बातचीत की। अस्पताल में अंदर पहुंचकर बिस्तर पर बैठे तो अचानक अचेत हो गए। उनके पांच बेटी हैं। घटना से परिवार में कोहराम मचा है।
वहीं, इंडियन अस्पताल के संचालक तालिब का कहना है कि गुलाब मोहम्मद के इलाज में कोई लापरवाही नहीं बरती गई है। वे उनके रिश्तेदार ही थे। पीड़ित स्वजन अस्पताल में हुए इलाज से संतुष्ट हैं। पुलिस को भी लिखकर दे दिया गया कि इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं। |
|