रिंकू सिंह
रायपुर, प्रेट्र। रिंकू सिंह को भले ही भारतीय टीम की तरफ से खेलने के बहुत कम मौके मिल रहे हों लेकिन जब भी उन्हें अवसर मिला, तब उन्होंने डेथ ओवरों में अपना खास प्रभाव छोड़ा, जिसकी एक बानगी नागपुर में न्यूजीलैंड के विरुद्ध पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान देखने को मिली।
सितंबर में एशिया कप में एकमात्र गेंद पर चौका लगाकर जीत दिलाने के बाद रिंकू ऑस्ट्रेलिया में टी-20 सीरीज के अधिकतर मैचों में बेंच पर ही बैठे रहे। जिस एकमात्र मैच में उन्हें अंतिम एकादश में जगह मिली, उसमें उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला।
रिंकू ने बदला मैच का रुख
न्यूजीलैंड के विरुद्ध मैच से पहले रिंकू ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच आठ नवंबर को ब्रिस्बेन में खेला था। हालांकि, नागपुर में उन्होंने केवल 20 गेंदों पर 44 रन बनाकर मैच का रुख बदलने वाली पारी खेली। कामचलाऊ गेंदबाज डेरिल मिशेल के पारी 20वें ओवर में उन्होंने दो छक्के और एक चौका लगाया।
अश्विन ने की तारीफ
पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने रिंकू को विश्व कप की टीम में शामिल करने के बारे में अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि हम सभी हार्दिक की फिनिशर के रूप में असाधारण क्षमता से अवगत हैं। अब जब संजू सैमसन शीर्ष क्रम पर जमे हुए हैं और इशान किशन विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में वापस आ गए हैं, तो क्या बचा है।
उन्होंने कहा कि आखिरी ओवरों में हार्दिक के साथ एक फिनिशर की जरूरत होती है। रिंकू से बेहतर यह कौन कर सकता है। जितेश शर्मा स्पिनरों के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन तेज गेंदबाजी और पारी के आखिर में रिंकू के आंकड़े और रिकॉर्ड शानदार हैं। इसलिए टीम ने उन्हें मौका दिया।
वरुण की गेंद को समझना मुश्किल: फिलिप्स
किसी भी रहस्यमयी स्पिनर को समझना बहुत मुश्किल काम होता है, लेकिन न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स उन चुनिंदा बल्लेबाजों में से एक के रूप में तेजी से उभर रहे हैं, जिन्होंने कम से कम कुछ हद तक इस रहस्य को सुलझा लिया है।
बुधवार को यहां भारत के विरुद्ध पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ने न केवल अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से बल्कि वरुण चक्रवर्ती जैसे स्पिनर का सामना करने के अपने स्पष्ट तरीके के लिए भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा।
फिलिप्स ने कहा कि उसे समझना बहुत मुश्किल है। वह बहुत अच्छी लेंथ और तेज गति से गेंदबाजी करता है। मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से सही पोजीशन में आना, अपना ध्यान सही जगह पर रखना और उसके हाथों की सही स्थिति का अधिक से अधिक सही आकलन करना ही महत्वपूर्ण है।
यह भी पढ़ें- Rinku Singh ने धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर दुनिया को चौंकाया, पूर्व दिग्गज ने टीम मैनेजमेंट को घेरा
यह भी पढ़ें- IND vs NZ 1st T20I: अभिषेक शर्मा के बाद रिंकू सिंह ने की कीवियों की कुटाई, भारत ने जीत के साथ किया सीरीज का आगाज |
|