LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 726
गंगा बैराज स्थित बना बाटेनिकल गार्डेन
जागरण संवाददाता, कानपुर। केडीए बॉटेनिकल गार्डन को 25 करोड़ रुपये से विकसित करेगा। इसके लिए शासन ने स्वीकृति दे दी है। प्राधिकरण द्वारा बॉटेनिकल गार्डन को विकसित करने के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाकर भेजी जा रही है।
प्रस्ताव को स्वीकृति मिलते ही टेंडर कराके कार्य शुरू कर दिया जाएगा। अभी पार्क में पाथ-वे बनाकर लोगों के टहलने की व्यवस्था की गयी है। जनता के लिए एक जनवरी से निश्शुल्क गार्डन खोल दिया गया है। साथ ही गार्डन को साफ कराया गया है।
केडीए द्वारा गार्डन को नए सिरे से विकसित किया जा रहा है। लोग सुबह व शाम को टहलने के साथ ही परिवार के साथ पिकनिक का मजा ले सके और बच्चों के लिए झूले लगाए जाएगे।
इस बाबत केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल ने बताया कि गार्डन को विकसित करने के लिए प्राधिकरण द्वारा शासन को 25 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा था। प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है और योजना का विस्तृत कार्य योजना मांगी है। इसको मुख्य अभियंता आरआरपी सिंह को बनाकर भेजने के आदेश दिए है।
प्रथम चरण में उक्त गार्डन के प्रवेश और बोट क्लब तक के क्षेत्र का लैंड स्केपिंग का कार्य कराया जाएगा। सुबह टहलने व घूमने के लिए 500 मीटर लंबाई में पाथ-वे तैयार कर दिया गया है। पार्क के अन्दर एक लॉन को पिकनिक स्पाट के रूप में विकसित कर दिया जाये।
गंगा बैराज बैराज स्थित बॉटेनिकल गार्डन 49 एकड़ क्षेत्रफल में स्थित है। गंगा से सटा हुआ है। पार्क में विभिन्न प्रजातियों के पौधे व व वनस्पतियों को लगाया जा रहा है। इसको विकसित करने के लिए केडीए ने नेशनल बॉटेनिकल रिसर्च इन्सटीट्यूट (एनबीआरआई) लखनऊ से अनुबंध किया है।
गार्डन को विकसित करने के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार की जा रही है। मुख्य अभियंता आरआरपी सिंह ने बताया कि 25 करोड़ रुपये से पूरे पार्क में हरियाली, पौधे लगवाए जाएंगे, चारों तरफ वाटर बॉडी, कैंटीन का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही चारों तरफ रोशनी के लिए आधुनिक लाइटें और लोगों के बैठने के लिए बेंच लगाई जाएगी। साथ ही पौधों की जानकारी के लिए नर्सरी होगी।
यह भी पढ़ें- नए लुक में दिखेगा यूपी का ये रेलवे स्टेशन... एयरपोर्ट जैसी मिलेंगी सुविधाएं, हर प्लेटफॉर्म पर बनेगा कॉनकोर्स |
|