आगरालीक्स…आगरा निवासी प्रसिद्ध हास्य-कवि रमेश मुस्कान बने भारत सरकार के राजभाषा सलाहकार. देश—विदेश में हिंदी को बढ़ावा देने की दिशा में है योगदान

भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने आगरा निवासी विश्व-विख्यात हास्य-कवि रमेश मुस्कान को राजभाषा सलाहकार समिति में सदस्य नियुक्त किया है। केन्द्र सरकार ने इसकी सूचना भारत के राजपत्र में अधिसूचना जारी करके दी है। विदित हो कि रमेश मुस्कान हिंदी काव्य मंचों पर लगभग तीन दशक से सक्रिय हैं तथा देश-विदेश में हिंदी को बढ़ावा देने की दिशा में उनके योगदान बेहद उल्लेखनीय हैं। हिंदी कविता की मंचीय परंपरा को आगे बढ़ाने हेतु उन्होंने अखिल भारतीय कवि सम्मेलन समिति की स्थापना की। वर्तमान में यह संस्था कवियों की सबसे बड़ी संस्था के रूप में विख्यात है तथा कवि-सम्मेलनों के उत्थान में अपनी बेहद महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
|