LHC0088 • 10 hour(s) ago • views 816
पुलिस ने पिस्टल व मोटरसाइकिल रिकवर किया।
जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर देहात के अलावलपुर रोड पर स्थित से गांव डोला के पास पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ हुई है। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई के दौरान एक आरोपित घायल हुआ है और गोली उसकी बाजू में लगी, जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया है।
पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्तौल बरामद की है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान गांव भुलथ के रहने वाले लवप्रीत उर्फ लभी के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार अलावलपुर पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआइ परमजीत सिंह पुलिस टीम सहित गश्त के दौरान अलावलपुर से गांव डोला की ओर जा रहे थे कि सामने से आ रहे बाइक सवार बदमाश पुलिस को देखकर एक खाली प्लॉट की ओर भागने लगा और बारिश के कारण उसका बाइक फिसल गया, जिस कारण वह गिर गया।
यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में बारिश, शिमला-मनाली से श्रीनगर तक बर्फबारी; कई फ्लाइट्स रद और हाईवे ब्लॉक
मुठभेड़ के बाद जांच में जुटी पुलिस।
आरोपी की बाजू में लगी गोली
पुलिस उसके पीछे भागी तो आरोपित ने पुलिस पर गोलियाँ चला दी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलायी तो आरोपी की बाज़ू में एक गोली लगी। गोली लगने से वह घायल हो गया जिसके बाद पुलिस ने आरोपित को दबोच कर उसके पास से एक पिस्तौल और रौंद बरामद किए है।
यह भी पढ़ें- सावधान! आज घर से ना निकलें बाहर, पंजाब के कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश; ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी
प्रधानगी को लेकर चली गोलियों के केस में था वांटेड
बता दे कि जालंधर से भोगपुर हाईवे किशनगढ़ चौक के पास स्थित पेट्रोल पर 19 दिसंबर के दिन कालेज की प्रधानगी को लेकर इकट्ठे हुए एक पक्ष में तीन कार में सवार हो आए बदमाशों ने 12 से 15 रौंद गोलियां चली थी। गोलियां चलने के दौरान पेट्रोल पर खड़े युवक 50 से 70 युवकों में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल शिवदासपुरा के रहने वाले गुरप्रीत गोपी और सौरव को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में दाखिल करवाया था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों ने खिलाफ केस दर्ज कर दो आरोपी जतिंदर और रक्षित के पहले मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया था लेकिन गांव भुलथ के रहने वाले लवप्रीत उर्फ लभी फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आज दबोच लिया है।
यह भी पढ़ें- मौसम का मिजाज फिर बिगड़ने वाला है: दिल्ली-यूपी में होगी भारी बारिश, पहाड़ों पर होगी बर्फबारी और आंधी-तूफान का अलर्ट |
|