RCB को भारत के वैक्सीन किंग कहे जाने वाले अदार पूनावाला (Who is Adar Poonawalla) खरीदने वाले है।
नई दिल्ली। क्रिकेट के मैदान से लेकर कॉर्पोरेट दुनिया तक एक बड़ी डील की चर्चा जोरों पर है। विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को भारत के वैक्सीन किंग खरीदने वाले हैं। हम अदार पूनावाला (Who is Adar Poonawalla) की बात कर रहे हैं। कोविड वैक्सीन से दुनिया में पहचान बनाने वाले पूनावाला अब आईपीएल की सबसे लोकप्रिय फ्रेंचाइजी पर बड़ा दांव लगाने की तैयारी में हैं। उनकी ये बोली क्रिकेट और बिजनेस दोनों जगत में हलचल मचा रही है। ऐसे में हम आपको अदार पूनावाला की नेटवर्थ कितनी है इसके बारे में बता रहे हैं।
RCB खरीदने की तैयारी
अदार पूनावाला ने लिखा, “आने वाले महीनों में मैं RCB के लिए एक मजबूत और प्रतिस्पर्धी बोली लगाने जा रहा हूं।” यह कदम ऐसे समय आया है, जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की मालिक कंपनी डियाजियो ने अपनी भारतीय इकाई यूनाइटेड स्प्रिरिट (United Spirits Ltd.) के जरिए फ्रेंचाइजी में निवेश की रणनीतिक समीक्षा शुरू की है। माना जा रहा है कि RCB को बिक्री के लिए रखा जा सकता है।
RCB ने साल 2025 में अपना पहला आईपीएल खिताब जीता था, जिससे टीम की ब्रांड वैल्यू और लोकप्रियता और बढ़ गई है। इससे पहले टीम 2009, 2011 और 2016 में उपविजेता रही थी और महिला प्रीमियर लीग (WPL) का खिताब 2024 में जीता था।
अदार पूनावाला की नेटवर्थ
अदार पूनावाला, वैक्सीन निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Adar Poonawalla Net Worth) के सीईओ हैं और भारत के सबसे चर्चित उद्योगपतियों में से एक हैं। उनके पिता साइरस पूनावाला (Cyrus Poonawalla) की रियल टाइम नेटवर्थ फोर्ब्स के अनुसार करीब 18.8 अरब डॉलर (लगभग 1.73 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा) है।
अदार पूनावाला भी पारिवारिक बिजनेस और निवेशों के कारण अरबों डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं। उनकी संपत्तियों में पूनावाला फिनकॉर्प Poonawalla Fincorp में बड़ी हिस्सेदारी, पुणे में Ritz-Carlton होटल में निवेश और लंदन के मेफेयर इलाके में करोड़ों पाउंड का आलीशान बंगला शामिल है।
कोविड वैक्सीन से दुनिया में मिली पहचान
सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute) दुनिया का सबसे बड़ा (डोज के हिसाब से) वैक्सीन निर्माता माना जाता है। कोविड महामारी के दौरान कंपनी ने कोविशिल्ड वैक्सीन बनाई, जो AstraZeneca और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के सहयोग से विकसित की गई थी।
भारत में यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली कोविड वैक्सीन रही। महामारी के दौरान कंपनी ने पुणे में नई फैक्ट्री बनाने के लिए करीब 800 मिलियन डॉलर का निवेश किया था।
अदार पूनावाला को फोर्ब्स एशिया परोपकार के नायक (Philanthropy Heroes) लिस्ट में शामिल किया गया है। उन्हें 2022 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। वह स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एम्बेसडर भी रहे हैं। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में उनके नाम पर वैक्सीन रिसर्च बिल्डिंग भी बनाई जा रही है।
विजय माल्या ने RCB को कितने में खरीदा था?
RCB आईपीएल की सबसे लोकप्रिय टीमों में से एक है। टीम में Virat Kohli, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस जैसे बड़े खिलाड़ी खेल चुके हैं। जब IPL की शुरुआत 2008 में हुई थी, तब यह दूसरी सबसे महंगी फ्रेंचाइजी थी और विजय माल्या ने इसे 111.6 मिलियन डॉलर में खरीदा था।
यह भी पढ़ें: Zomato के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने दिया इस्तीफा, छोड़ा ग्रुप CEO का पद, इस शख्स को मिली कमान |
|