LHC0088 • 2 hour(s) ago • views 874
वैशाली में पुलिस का बड़ा एक्शन
जागरण संवाददाता, हाजीपुर(वैशाली)। वैशाली जिले में अपराध और अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने व्यापक स्तर पर कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक विक्रम सिहाग के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान के तहत एससी-एसटी एक्ट, धोखाधड़ी, उत्पाद अधिनियम और वारंट मामलों में कुल 37 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। इस अभियान से जिले में कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस की सख्ती साफ नजर आई।
एक ही दिन में कई थाना क्षेत्रों में छापेमारी
पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को जिले के विभिन्न थाना और ओपी क्षेत्रों में एक साथ विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया। अभियान में स्थानीय थाना पुलिस के साथ विशेष टीमों को भी लगाया गया था।
उत्पाद अधिनियम के मामलों में सबसे ज्यादा गिरफ्तारी
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में उत्पाद अधिनियम के तहत 33 आरोपी शामिल हैं, जो अवैध शराब के कारोबार से जुड़े थे। इसके अलावा एससी-एसटी एक्ट के एक मामले, धोखाधड़ी के एक मामले और दो वारंटी आरोपियों को भी पुलिस ने दबोचा है। पुलिस का कहना है कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान को और तेज किया जाएगा।
भारी मात्रा में शराब और अन्य सामान बरामद
अभियान के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध सामग्री भी जब्त की है। इसमें 110 लीटर देशी शराब, 1809 लीटर अंग्रेजी शराब, एक कारतूस, दो खोखा, दो बाइक, एक ट्रक और 12 बोरा चावल शामिल हैं। जब्त किए गए वाहनों और सामान की जांच की जा रही है ताकि इसके पीछे सक्रिय नेटवर्क का पता लगाया जा सके।
15 कुर्की वारंट का भी हुआ निष्पादन
सिर्फ गिरफ्तारी ही नहीं, बल्कि पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 15 कुर्की वारंट का निष्पादन भी किया। इससे लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों पर दबाव बढ़ा है। पुलिस का कहना है कि कुर्की की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
वाहन जांच में वसूला गया जुर्माना
अभियान के दौरान वाहन जांच भी की गई। नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों से 90 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। पुलिस का मानना है कि इस तरह की कार्रवाई से सड़क सुरक्षा के साथ-साथ अपराध नियंत्रण में भी मदद मिलती है।
अभियान रहेगा लगातार जारी
पुलिस अधीक्षक विक्रम सिहाग ने साफ कहा है कि यह विशेष अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। |
|