जागरण संवाददाता, लखनऊ। श्रीराम जन्म भूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास का हाल जानने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को मेदााता हॉस्पिटल पहुंचे। सीएम योगी ने डॉक्टरों से आइसीयू में भर्ती महंत की तबीयत के बारे में जानकारी ली और बेहतर इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया।
महंत नृत्य गोपाल दास की अचानक तबीयत खराब होने के बाद बुधवार दोपहर करीब तीन बजे मेदांता लाया गया था। उन्हें पेट संबंधी दिक्कत थी। इमरजेंसी में प्राथमिक जांच के बाद उन्हें आइसीयू में शिफ्ट किया गया।
हास्पिटल निदेशक डॉ. राकेश कपूर के अनुसार, मुख्यमंत्री ने आइसीयू में भर्ती महंत की बीमारी के बारे में विस्तृत जानकारी ली। विशेष टीम की निगरानी में महंत नृत्य गोपाल दास का इलाज चल रहा है। उनकी हालत स्थिर है। सीएम योगी ने महंत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
यह भी पढ़ें- सीएम युवा योजना में जौनपुर बना उत्तर प्रदेश का नंबर-1 जिला, आजमगढ़ और हरदोई ने भी गाड़े झंडे |