बांग्लादेश अपनी जिद पर अड़ा
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) भारत में टी20 वर्ल्ड कप-2026 के मैच न खेलने की बात पर अड़ा हुआ है। उसने आईसीसी से अपने मैच श्रीलंका में आयोजित कराने से लेकर ग्रुप बदलने तक की कोशिश कर ली, लेकिन उसे हर तरफ से निराशा ही मिली है। अब बीसीबी ने आईसीसी की एक और कमेटी के सामने गुहार लगाई है।
बीसीबी ने आईसीसी की स्वतंत्र विवाद निवारण कमेटी के सामने अपील की है कि वह इस मामले में दखल दे और उसकी मदद करे। गुरुवार को बीसीबी ने साफ कर दिया था कि वह अपनी टीम भारत नहीं भेजेगा।
बीसीबी को अभी भी उम्मीद
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीबी को उम्मीद है कि आईसीसी उनके पत्र का जवाब देगा और उसके मामले को विवाद निवारण कमेटी के पास भेजेगा। इस कमेटी में स्वतंत्र वकील होते हैं और ये मध्यस्था करने वाली कमेटी है जो आईसीसी से संबंधित मामलों को निपटाती है। ये कमेटी इंग्लिश लॉ के मुताबिक चलती है जो लंदन में लागू किया जाता है।
ये सिर्फ एक अपील पर सुनवाई करने वाली संस्था नहीं है बल्कि ये कानून के आधार और आईसीसी के फैसले की व्याख्या को भी देखती है। इस कमेटी का फैसला अंतिम होता है, सिर्फ कुछ प्रक्रियात्मक कानून के मामलों को छोड़कर।
आईसीसी ने सुनाया फैसला
इससे पहले, आईसीसी ने बुधवार को बीसीबी की उसकी टी20 वर्ल्ड कप-2026 के मैच भारत से बाहर कराने की अपील को सिरे से खारिज कर दिया था। ये फैसला एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में हुआ था। गुरुवार को बीसीबी के अध्यक्ष अमिनुल इस्लाम बुलबुल ने साफ कर दिया था कि वह अपनी टीम भारत नहीं भेजेंगे क्योंकि वहां उनके खिलाड़ी सुरक्षित नहीं हैं।
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश ने नहीं किया भारत का दौरा तो पड़ जाएंगे लेने के देने, जय शाह ने कर ली बड़ा कदम उठाने की तैयारी!
यह भी पढ़ें- कंगाल हो सकता है बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड, ICC के प्रतिबंध लगाने की स्थिति में बांग्लादेश में बंद हो जाएगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट |
|