भागलपुर में सरस्वती पूजा के विसर्जन के दौरान अबीर-गुलाल लगाकर नृत्य करतीं युवतियां
जागरण संवाददाता, भागलपुर। सरस्वती माता की विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान अबीर-गुलाल फेंक किसी दूसरे समुदाय की भावना को ठेस पहुंचाने वालों पर भी पुलिस खास नजर रख रही है। ऐसा करने वालों को पुलिस जेल भेजने की भी तैयारी कर रखी है। शिक्षण संस्थानों में पूजा के दौरान छात्रों के गुटों में भी मामूली बातों को लेकर झड़प हो जाया करती है। जिस कारण विधि-व्यवस्था बिगड़ने की संभावना रहती।
पुलिस उप महानिदेशक विधि-व्यवस्था के निर्देश पर भागलपुर रेंज में भागलपुर, नवगछिया और बांका में सरस्वती माता की विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान सभी तरह की सुरक्षा उपाय किए गए हैं। रेंज आईजी विवेक कुमार ने इस दिशा में तीनों जगहों के एसपी को विशेष सतर्कता बरतने को कहा है।
इसके लिए एंटी राइट गियर, एंटी राइट वाहन, टीयर गैस, पिलेट, रबर की गोली आदि की भी व्यवस्था की गई है ताकि किसी भी असहज स्थिति से तत्काल निपटा जा सके। पूजा स्थलों या विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान किसी तरह के व्यंग्य वाली फोटो या दूसरे समुदायों की भावना को ठेस पहुंचाने वाले पोस्टर, बैनर, झांकियां आदि कोई नहीं लगाए इसके लिए स्थानीय थानों की पुलिस टीम सभी पूजा स्थलों की निगरानी कर रही है।
इसके लिए स्थानीय पुलिस सरस्वती माता की प्रतिमा स्थापना करने वालों को शत-प्रतिशत लाइसेंस निर्गत करने के लक्ष्य को पूरा कर लिया है। उन लाइसेंस लेने वालों को भी जवाबदेह बनाया गया है। विसर्जन गंगा घाटों, तालाबों, पोखरों के समीप और वहां तक पहुंचने वाले मार्गों, पूर्व से संवेदनशील विसर्जन मार्गों, स्थलों पर पुलिस की विशेष प्रतिनियुक्ति की गई है।
इसके लिए रेंज में गठित क्विक रिस्पांस टीम को भी अनुमंडल और जिलों में रिजर्व रखा गया है। दागियों के विरुद्ध पहले ही सीसीए-तीन समेत अन्य निरोधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है। तीनों जगहों के डीएसपी, एसडीपीओ, अंचल इंस्पेक्टर और थानों के थानाध्यक्ष भी विसर्जन के दौरान भ्रमणशील रहकर अपने क्षेत्र की गतिविधियों पर नजर रखेंगे और वरीय अधिकारियों को भी उन गतिविधियों से अवगत कराते रहेंगे। |