रोहिणी आचार्य और नीतीश कुमार। फाइल फोटो
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में लड़कियों के खिलाफ अपराध के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इस पर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में लगभग रोज बहन - बेटियों के साथ अत्याचार और यौनाचार हो रहा है, फिर भी सरकार गहरी नींद में सोई हुई है।
रोहिणी आचार्य ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संबोधित X पोस्ट में कहा, “माननीय मुख्यमंत्री जी... ये शर्म का विषय है कि क़ानून के राज के आपके तमाम दावों के बावजूद बिहार में बेटियां असुरक्षित हैं।“
उन्होंने आगे लिखा कि दुःखद सच्चाई ये है कि सरकार की संवेदनहीनता, महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सरकारी - प्रशासनिक उदासीनता और नाकामी की वजह से बहन - बेटियों के लिए बिहार तनिक भी सुरक्षित नहीं रह गया है। हैरानी की बात है कि पूरे प्रदेश में लगभग रोज बहन - बेटियों के साथ अत्याचार - दुराचार - यौनाचार हो रहा है , फिर भी सरकार गहरी नींद में सोई हुई है।
रोहिणी के तीखे सवाल
रोहिणी ने CM से पूछा, “ऐसे में सवाल उठता है कि क्या बिहार में अपराधियों को कानून का रत्तीभर भी भय नहीं है ? आपके तमाम निर्देशों के बावजूद बेटियों के प्रति हिंसक व् यौन अपराध की घटनाएं खत्म होने का नाम क्यों नहीं ले रही हैं ? क्या बिहार में अपराधियों के बीच ये धारणा कायम हो चुकी है कि वो अपराध करने के बाद भी बड़ी आसानी से बच जाएंगे ?“
रोहिणी आचार्य ने तस्वीर के माध्यम से दो घटनाओं का जिक्र किया है। इसमें से एक घटना सारण की है, जहां नाबालिग के गर्दन में चाकू रखकर 3 युवकों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया। वहीं, दूसरी घटना पटना की है, जिसमें एक युवती को जिंदा जलाने की खबर सामने आई है। |