बंगाल के 5 तस्कर गिरफ्तार
जागरण संवाददाता, किशनगंज। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कोचाधामन थाना क्षेत्र में दो पिकअप वाहनों से कुल 16 मवेशी बरामद कर पश्चिम बंगाल के पांच तस्करों को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कोचाधामन थाना को सूचना मिली थी कि रहमतपाड़ा चौक के रास्ते मवेशियों की तस्करी की जाने वाली है।
सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए कोचाधामन थानाध्यक्ष के नेतृत्व में रहमतपाड़ा चौक पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इसी दौरान रहमतपाड़ा चौक की ओर से आ रही दो पिकअप वाहनों को रोककर जांच की गई। एक पिकअप से छह बैल तथा दूसरी पिकअप से दस गाय बरामद की गई।
मवेशियों को क्रूरतापूर्वक बांधकर रखा गया
पूछताछ के दौरान तस्करों द्वारा मवेशियों से संबंधित कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। इसके बाद दोनों वाहनों को कोचाधामन थाना लाकर विधिवत जांच की गई। पाया गया कि मवेशियों को क्रूरतापूर्वक बांधकर रखा गया था, जो पशु क्रूरता को दर्शाता है।
इस संबंध में कोचाधामन थाना में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की अंतर्गत मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार तस्करों में नूरूल ऐन, अबुल कासिम, अरीफुल हक, शरीफ और जैनुल शामिल हैं, जो सभी उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने दोनों पिकअप वाहनों को भी जब्त कर लिया है।
छापेमारी दल में कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह, पिकेट प्रभारी प्रदीप कुमार सहित धनपुरा पिकेट के अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने कहा कि मवेशी तस्करी के खिलाफ आगे भी अभियान लगातार जारी रहेगा। |