इसमें प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।
संवाद सूत्र , मैनाटांड़ (पश्चिम चंपारण) । इनरवा थाना क्षेत्र के खमिया में प्रभु भगत की चिमनी (ईंट भट्ठा) में मवेशी के चारा में छुपाकर कर रखी 52 किलोग्राम गांजे के साथ किशोर समेत दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तस्करी के सरगना की भी पहचान की गई है।
फिलहाल, वह फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इनरवा थानाध्यक्ष लवकांत शर्मा ने बताया कि शुक्रवार की रात में सूचना मिली कि नेपाल से गांजे की खेप लाकर खमिया में प्रभु भगत की चिमनी के पास पुआल के चारा में छुपाकर रखा गया है।
पुलिस ने छापेमारी कर गांजे को जब्त किया। मौके से नेपाल के परसा जिले के गढ़ैया निवासी किशोरी मंडल के साथ एक किशोर को पकड़ा गया। ये लोग नेपाल से गांजे की खेप लेकर आए थे और इनरवा थाना क्षेत्र के खमिहा निवासी कमलेश कुशवाहा को डिलीवरी देना था।
गिरफ्तार तस्कर ने पूछताछ मं बताया कि जप्त गांजे की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत 20लाख 80 हजार है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत परसा जिले के गढ़ैया निवासी किशोरी मंडल, किशोर और कमलेश कुशवाहा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
विदेशी शराब व बाइक के साथ किशोर समेत दो गिरफ्तार
बेतिया। मद्य निषेध उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार की सुबह बैरिया के मच्छरगांवा में छापेमारी कर विदेशी शराब के साथ किशोर समेत दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद उत्पाद विभाग की टीम दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दी है।
मद्य निषेध उत्पाद विभाग के निरीक्षक आर्यन राज ने बताया कि उत्पाद निरीक्षक मनोज कुमार ने बैरिया के बड़ी नहर के पास छापेमारी किया। जहां से एक किशोर को बाइक व 5.760 लीटर विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया।
जबकि इंस्पेक्टर आर्यन राज ने मच्छरगांवा में छापेमारी कर वही के मुकेश कुमार को 7.920 लीटर विदेशी शराब और बाइक के साथ पकड़ा। उत्पाद विभाग की टीम बाइक व शराब को जब्त कर ली। पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। |
|