जिलाध्यक्ष ने पत्रकारों से बातचीत में आत्मनिर्भर भारत और प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी के बढ़ावा देने की जानकारी दी। कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान का लक्ष्य भारत कि आर्थिक प्रगति को मजबूत बनाना है जिससे आयात कम होगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में भारत की अर्थव्यवस्था 6.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3.7 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच चुकी है। साल 2025-26 में 6.7 प्रतिशत तक बढ़ने का अनुमान है। उप्र में भी तेजी से विकास हो रहा है। कृषि, विनिर्माण और सेवा क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति देखी गई।

|